Headlines
Loading...
यूपी के किसी नौजवान के साथ भेदभाव, जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला पूरा जीवन जेल में व्यतीत करेगा, सीएम, योगी,,,।

यूपी के किसी नौजवान के साथ भेदभाव, जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला पूरा जीवन जेल में व्यतीत करेगा, सीएम, योगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश, लखनऊ। UPPSC एवं UPSSSC द्वारा चयनित 795 चिकित्सा अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, अधिशासी, राजस्व , सहायक चकबंदी व अन्य अधिकारियों को आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में नियुक्ति पत्र वितरित किए।

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने के बाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, उत्तर प्रदेश में कार्यकरना देश के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के लिए गौरव की बात होती है। यह मान्यता है कि जिस अधिकारी या कर्मचारी ने उत्तर प्रदेश में पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, वह देश अथवा दुनिया में कहीं भी सफलता के झंडे फहरा सकता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की विगत 06 वर्षों में हमारी प्रशासनिक टीम ने शासन व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर केंद्र व यूपी सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम-जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है।

आगे उन्होंने यह भी कहा, विगत 06 वर्षों में अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस में ही 1.64 लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की गई है। हमने पहले ही दिन इस बात को कह दिया था कि... अगर उत्तर प्रदेश के किसी भी नौजवान के साथ कोई भेदभाव हुआ, उसके जीवन के साथ खिलवाड़ हुआ तो याद रखना ऐसा करने वाला अपना पूरा जीवन जेल के अंदर व्यतीत करेगा।