Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा पुष्कर मेले में केदार घाट व ललिता घाट पर लगायें जायेंगे रेलिंग : जीवीएल नरसिम्हा राव,,,,।

वाराणसी : गंगा पुष्कर मेले में केदार घाट व ललिता घाट पर लगायें जायेंगे रेलिंग : जीवीएल नरसिम्हा राव,,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी में 22 अप्रैल से लेकर तीन मई तक लगने वाले गंगा पुष्कर मेले की तैयारियां अन्तिम दौर में हैं। शुक्रवार को राज्य सभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव व जिलाधिकारी एस राजलिंगम की संयुक्त अध्यक्षता में मेले को लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई। 

Published from Blogger Prime Android App

सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने बैठक में पुष्करम मेला के पूर्व 21 अप्रैल को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का सुझाव दिया और इसकी तैयारी किए जाने का निर्देश भी दिया। 

उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में साफ-सफाई कराई जाए। यदि किसी घाट पर काई इत्यादि लगी है, तो उसे अवश्य साफ करा लिया जाए। 

उन्होंने विशेष रूप से केदार घाट, ललिता घाट पर रेलिंग लगाने, घाटों पर पर्याप्त मात्रा में चेंजिग रूम,मेले से संबंधित एक लोगो बनाए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने गंगा पुष्करम आयोजन से संबंधित तैयारियों के संबंध में जानकारी दी कि, होटल व धर्मशालाओं की सूची बना ली गई है। पार्किंग स्थल भी चिन्हित कर लिए गए हैं। 

श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बस एवं मेडिकल टीम लगाई जाएगी। 

Published from Blogger Prime Android App

अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित पर्यटन सूचना केंद्रों पर तमिल भाषी वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर हिंदी/अंग्रेजी/तेलुगु में साइनेज लगाए जाएंगे। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा ने सांसद को बताया कि मंदिर दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या नहीं आयेगी। मंदिर की तरफ से विशेष उपाय किए जायेंगे। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) दिनेश कुमार पुरी और अन्य अफसर भी मौजूद रहे।