Headlines
Loading...
वाराणसी : भाजपा अपने काम के दम पर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगी : एके शर्मा,,,।

वाराणसी : भाजपा अपने काम के दम पर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगी : एके शर्मा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।भारतीय जनता पार्टी के तरफ से चलाए जा रहे प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आज रविवार को वाराणसीके रोहनिया मोड़ैला स्थित त्रिभुवन वाटिका में प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ग़रीबों, शोषितो और वंचितो की सरकार है। भाजपा सरकार किसी जाति-मज़हब सम्प्रदाय के आधार पर किसी से भेदभाव नही करती।सरकार की सभी योजनाओ का लाभ प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से मिलता है।

Published from Blogger Prime Android App

कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम देश की आन-बान शान को बढ़ाने का कार्य कर रहे और देश के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। 

मोदी और योगी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश व प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई ऊचाईयों को छू रहा है। मोदी के कुशल नेतृत्व में आज G-20 का सम्मेलन भारत में हो रहा है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। 

विदेशी धरती से आए हुए प्रति निधिमंडल ने जब उत्तरप्रदेश को देखा तो उन्हें बदलाव देखकर आश्चर्य की अनुभूति हुई और उन्होंने इस बदलाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आज देश और प्रदेश में हो रहे व्यापक बदलाव को देखकर सभी अचंभित हैं।

कहा कि हम भाग्यशाली लोग हैं जो ऐसे महान नेतृत्व के साथ काम करने का हमें अवसर मिला है। कहा कि बनारस मोदी जी के हृदय में बसता है और मोदी जी बनारस से बहुत लगाव रखते हैं। कहा कि जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले हैं और हमारे विरोधी दल के लोग आपसे वोट मांगने के लिए आएंगे उस वक्त आप उनसे सिर्फ एक सवाल करियेगा कि हम आपको किस आधार पर वोट दें। क्यूंकि पूर्व में आपकी ही सरकारें थी फिर पूर्वांचल आखिर क्यों पिछड़ेपन का शिकार रहा। सपा-बसपा-कांग्रेस के शासन काल में पूर्वांचल के साथभेदभाव क्यों किया जाता रहा। आज भाजपा विकास के पथ पर अग्रसर है।

इसलिए हम आखिर किस आधार पर आपको वोट दें। कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार भेदभाव रहित समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और पवित्रता, सकारात्मकता के साथ एकसमान रूप से सभी के साथ न्याय कर रही है।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास यही हमारा नारा है और इसी नारे को अपना मूल मंत्र मानकर,हम कार्य कर रहे हैं। आज बाबा विश्वनाथ की काशी का काया कल्प हो रहा है, जो अनवरत रूप से आगे भी चलता रहेगा और इस क्रम में जल्द ही पूर्व काशीनरेश और राजनारायण जी के सम्मान में स्मारक स्थल का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित लोंगो में डा.अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, विधासागरराय,डा.आर.एस.सिंह, वीरभद्रराय,धर्मेंद्रसिंह,संजयराय,नवीन कपूर,जगदीश त्रिपाठी, अरूण सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरेश सिंह, प्रदीप राय, शैलेंद्र मिश्रा, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सामान्य जन उपस्थित रहे।