यूपी न्यूज
वाराणसी की चौकी और थाने के बाद पुलिस उपायुक्त की वसूली सूची वायरल, अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में पुलिस चौकी और थाने की वसूली सूची के बाद अब पुलिस उपायुक्त कार्यालय की वसूली सूची वायरल हो रही है। इस सूची को पूर्व आईजी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करते आरोप लगाया कि एक हेड कांस्टेबल के जरिए यह वसूली होती है। अमिताभ ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक से मामले की जांच की अपील की है।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे पुलिस उपायुक्त कार्यालय (ADCP) काशी जोन की वसूली सूची बताया। इसमें थानों, पुलिस चौकियों समेत कई जगह से धनराशि की वसूली का जिक्र किया गया है।उनका कहना है कि ADCP कार्यालय की यह वसूली सूची उन्हें विश्वस्त विभागीय सूत्रों से मिली है। अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल इन रुपयों की वसूली कर रहा है। लिस्ट में इस जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है। इस पर ईमानदारी से जांच होनी चाहिए।
बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट के एक थाने की पिछले दिनों भी एक सूची वायरल हुई थी। वहीं चितईपुर चौकी की कथित वसूली लिस्ट से भी महकमे में हड़कंप रहा था। अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद मामला और सूची चर्चा में है।
सूची में इन थानों के नाम और धनराशि प्रतिमाह,,,,,,,
थाना रामनगर 50 हजार
थाना आदमपुरा 30 हजार
थाना जैतपुरा 30 हजार
थाना लंका 35 हजार
थाना सिगरा 40 हजार
थाना भेलूपुर 40 हजार
थाना चेतगंज 50 हजार
थाना चौक 25 हजार
थाना चितईपुर 20 हजार
इन पुलिस चौकियों का नाम,,,,,,,
रामनगर 10 हजार
सूजाबाद 10 हजार
आदमपुर 8 हजार
हनुमान फाटक 10 हजार
चौकाघाट 50 हजार
रोडवेज 40 हजार
रमना चौकी 30 हजार
नगवा 10 हजार
चितईपुर चौकी 5 हजार
सुंदरपुर 5 हजार
पानदरीबा 10 हजार
नगरनिगम 05 हजार
बजरडीहा 06 हजार
खोजवा 03 हजार
अंबिया मंडी 08 हजार
दालमंडी 30 हजार
पियरी चौकी 30 हजार
रेवड़ी तालाब 08 हजार