यूपी न्यूज
नैनी/प्रयागराज :: देश और प्रदेश वासियों को वैशाखी पर्व की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।
बैसाखी पर्व की लख-लख बधाइयां - सरदार पतविंदर सिंह
नैनी प्रयागराज/ बैसाखी का पवित्र दिन हमें साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के महान आदर्शों एवं संदेशों को अपनाने तथा उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करता है हमें यह संदेश देता है कि हमें अपने राष्ट्र में शांति, सद्भावना और भाईचारे के नए युग का शुभारंभ करने की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बैसाखी का त्यौहार भाईचारे को बढ़ावा देने, पंजाबी भाषा,संस्कृति को बढ़ावा देने,समुदाय, उद्योग, कृषि, शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक कार्य करने में युवाओं में रूचि पैदा करना, समृद्ध आध्यात्मिक, धार्मिक, नैतिक, शैक्षिक,आर्थिक और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा और प्रचार करने की आवश्यकता है।
पंजाबी भाषा, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है कृषि उद्योग, सेवा केंद्र, स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा गतिविधियों के अन्य सामाजिक आर्थिक विकास को प्रोत्साहित और सहयोग करने की जरूरत है सेवाओं उद्यम शीलता और अन्य उद्यमों में नियुक्ति के लिए उज्जवल और योग्य युवाओं को आवश्यक सहयोग और प्रेरित करने के लिए सहयोग प्रदान करना चाहिएl