Headlines
Loading...
गजब का है ये देश आपको दे रहे हैं फ्री में रहने के लिए घर, इतने रुपए, कमाने की कोई चिंता नहीं, जमकर करें मौज मस्ती,,,।

गजब का है ये देश आपको दे रहे हैं फ्री में रहने के लिए घर, इतने रुपए, कमाने की कोई चिंता नहीं, जमकर करें मौज मस्ती,,,।



Published from Blogger Prime Android App

विदेश जाने का हर किसी का सपना होता है। सोचिए अगर आप विदेश जाते हैं और वहां आपको कोई काम नहीं करना पड़े और सभी सुख सुविधाएं मिलें। इतना ही नहीं यहां रहने के लिए आपको सरकार पैसे भी दे।अगर आप इसे मजाक सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं हैं। दरअसल कई देश ऐसे हैं, जिनके राज्यों और शहरों की आबादी बेहद कम है। ऐसे में सरकार यहां लोगों को बसाना चाहती है और इसके लिए वह कई लुभावने ऑफर भी दे रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

पोंगा, स्पेन,,,,,,,

उत्तरी स्पेन के माउंटेन क्षेत्र में पोंगा एक छोटा सा गांव है। यहां युवा कपल्स को बसने लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवा कपल्स को वहां जाने के लिए करीब 3,600 डॉलर या लगभग 3,00,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही यहां पैदा होने वाले हर बच्चे को 3,600 डॉलर दिए जाते हैं।

वर्मोंट है पहाड़ी राज्य,,,,,,,

वर्मोंट संयुक्त राज्य अमेरिका में एक पहाड़ी राज्य है। इस राज्य में चेडर पनीर और प्रसिद्ध बेन एंड जेरी आइसक्रीम का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। यह राज्य प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर है। राज्य में करीब 620,000 लोग ही रहते हैं। यहां रिमोट वर्कर ग्रांट प्रोग्राम आवेदकों को दो साल के लिए करीब 7.4 लाख रुपये मिलते हैं। साल 2018 के मई में, वरमोंट के गवर्नर फिल स्कॉट ने एक बिल पर हस्ताक्षर किए थे। जिसमें कहा गया था कि वर्मोंट में जाने और राज्य रहकर काम करने के इच्छुक लोगों को $ 10,000 डॉलर दिया जाएगा।

ग्रीस का टापू ,,,,,,,

एंटीकाइथेरा एक ग्रीक टापू है। जहां सिर्फ 20 लोग ही रह रहे हैं। सरकार ने यहां ग्रीक निवासियों को बसने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि इसके साथ उसने दूसरे देशों के लोगों से भी यहां बसने की अपील की है। इस टापू पर बसने वाले व्यक्ति को पहले 3 सालों के लिए 45,000 रुपये मासिक मिलते हैं। इसमें फ्री में रहने के लिए घर भी मिलता है।

अल्बिनेन, स्विट्जरलैंड,,,,,,,

स्विट्जरलैंड के खूबसूरत शहरों में अल्बिनेन का नाम शामिल है। यहां बसने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है। इतना ही नहीं अपने शहर की जनसंख्या बढ़ाने के लिए वहां की सरकार पैसे भी दे रही है। आपको बता दें, 45 कम उम्र के लोगों को 20,000 फ्रैंक या लगभग 20,00,000 रुपए प्रति वयस्क और 10,000 फ़्रैंक या लगभग 8,00,000 रुपए प्रति बच्चा दिया जाएगा। बस एक शर्त ये है कि आपको वहां 10 साल रहना पड़ेगा। इस शहर की आबादी 240 है। ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने के लिए सराकर ने यह फैसला लिया है।