यूपी न्यूज
वाराणसी,अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा की गई,ज्ञानवापी मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात, पड़ाव क्षेत्र में भी नमाज संपन्न, देखे तस्वीरो में,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने अलविदा जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के आखरी जुमे पर लोगों ने नमाज अदा की।
इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही। वहीं, नदेसर स्थित मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई। साथ ही नई सड़क, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, रसूलपुरा, कमालपुरा, दोषीपुरा, बड़ीबाजार,पठानी टोला, माधव दास का धरारा मस्जिद, कोनिया, भदउचुंगी, और सरैया में भी बड़ी तादाद में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा की।
बता दें कि अतीक और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद ये पहला जुमा है। कल 22 अप्रैल को ईद है। ऐसे में सुरक्षा के चौतरफा इंतजाम किए गए हैं।
अलविदा जुमे की आखिरी नमाज पर अराजकतत्व के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करे इसके लिए पुलिस महकमा सतर्क है। पुलिस फोर्स सुबह से ही गश्त करती हुई नजर आई।
वाराणसी में नगवा स्थिति मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई। शहर से लेकर गांव तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
ज्ञानवापी मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज के लिए चार नंबर गेट पर पुलिस ने नमाजियों की जांच के बाद ही अंदर भेजा।
इसी तरह वाराणसी जिले की सीमा से सटे चंदौली के पड़ाव क्षेत्र में कटेसर, सेमरा, बहादुरपुर, जलीलपुर, मढ़िया,सुजाबाद,और करवट क्षेत्र में भी भारी तादाद में आज मुसलमान भाइयों द्वारा सकुशल अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।
पूरे पड़ाव क्षेत्र में आज सुबह से ही जलीलपुर चौकी प्रभारी दिलीपश्रीवास्तव द्वारा भारीफोर्स के साथ और अपने हमराहीयों के साथ सभी क्षेत्रों मे मुस्तैदी के साथ गश्त करते हुए नजर आए।