Headlines
Loading...
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जयपुर शहर के "खोले हनुमान जी मंदिर" में मुस्लिम कलाकार देंगे प्रस्तुतियां,,,।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जयपुर शहर के "खोले हनुमान जी मंदिर" में मुस्लिम कलाकार देंगे प्रस्तुतियां,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (राजस्थान,ब्यूरो)।जयपुर :: हनुमान जन्मोत्सव पर जयपुर शहर के प्रसिद्ध खोले के हनुमान जी में मुस्लिम कलाकार प्रस्तुति देंगे। यहां तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में पद्मश्री कलाकार मुन्ना मास्टर भजन पेश करेंगे, तो वहीं पद्मश्री उस्ताद अनवर खान मांगणियार सूफी गायन करेंगे। इसके साथ ही शास्त्रीय भजन गायिकाआकांक्षा राव और पद्मश्री गुलाबो सपेरा भी अपनी कला के रंग बिखेरेंगी।

Published from Blogger Prime Android App

आगामी 6 अप्रैल को देशभर में हनुमान जन्मोत्सव के चलते हनुमान मंदिरों में भगवान की विशेषपूजा आराधना की जाएगी कहीं बजरंगबली को सिंदूरीचोला चढ़ाया जाएगा, तो कहीं नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। हालांकि हनुमान जन्मोत्सव को साल में दो बार मनाने की परंपरा रही है। चैत्र महीने की पूर्णिमा और कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्स व के रूप में मनाया जाता है।

Published from Blogger Prime Android App

वाल्मीकि रामायण में इस बात का उल्लेख मिलता है कि,कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन स्वाति नक्षत्र में मंगलवार को भगवान हनुमान का प्राकट्य हुआ था। जबकि एक अन्य मान्यता के अनुसार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को भगवान का जन्म हुआ था। यही वजह है कि भगवान हनुमान का जन्मोत्सव साल में 2 दिन मनाया जाता है। चूंकि बजरंगबली को अजर अमर का वरदान प्राप्त है। इसलिए उनकी जयंती नहीं बल्कि जन्मोत्सव मनाया जाता है

वहीं 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शहर के प्रमुख खोले के हनुमान जी मंदिर में3दिवसीय आयोजन में 4 अप्रैल को शाम 4:00 बजे पद्मश्री कलाकार मुन्ना मास्टर मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति देंगे,जबकि पद्मश्रीउस्ताद अनवर खां मांगणियार सूफी गायन प्रस्तुत करेंगे।वहीं 5 अप्रैल को भजन गायिका आकांक्षा राव भजन पेश करेंगी,इसीदिनपद्मश्री गुलाबो सपेरा अपने नृत्य की प्रस्तुति देंगी। वहीं 6 अप्रैल को भगवान का विशेष शृंगार कर हवन यज्ञ किया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

इसी तरह हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के चांदपोल हनुमान मंदिर, चिंता हरण हनुमान मंदिर, पापड़ वाले हनुमान जी सहित अन्य मंदिरों में भगवान को सिंदूर का चोला चढ़ा कर लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा।