यूपी क्राइम न्यूज
यूपी,आजमगढ़ : आज सुबह घर के बाहर टहल रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सुबह-सुबह वारदात से गांव में मची हड़कंप,,,।
एजेंसी डेस्क :(आजमगढ़,ब्यूरो)।आजमगढ़ जिले के खरात गांव में सोमवार सुबह घर के बाहर टहल रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सुबह-सुबह वारदात से गांव में हड़कंप मच गया।आननफानन घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया,जहां से उसे वाराणसी रेफर कर गिया गया। वाराणसी पहुंचने से पहले रास्ते में ही थोड़ी देर पहले उसकी मौत हो गई।
बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव निवासी आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय (23) पुत्र राजेश कुमार राय सोमवार सुबह घर के पास सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान बाइक से पहुंचे बदमाशों ने आनंद को लक्ष्य कर गोली चलाई और गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर गया।
गोली की आवाज पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनंद को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वाराणसी पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। गोलीबारी की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना का कारण अभी पता नही चल सका है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। विस्तृत समाचार थोड़ी देर में,,,।