यूपी न्यूज
प्रयागराज : अलकायदा की धमकी से गुस्से में है मुस्लिम समाज, लोग बोले-सरकार देगी माकूल जवाब,,,।
प्रयागराज से आनंद की रिपोर्ट,,,,, माफिया अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर अलकायदा की धमकी से मुस्लिम समाज के लोग खासे गुस्से में हैं। स्थानीय लोगों को लगता हैकिअलकायदा ने इस तरह की बयानबाजी करके उनके आंतरिक मामलों में दखल दिया है।अतीक-अशरफ ने जो किया था, वही बोया है।
अलकायदा केबयानबाजी को ईद की खुशियों में खलल डालने की कोशिश मानते हुए लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकी संगठन को इसका माकूल जवाब देगी। मुसलमान भी वतन परस्त हैं और हमेशा अमन-चैन के लिए खड़े रहने वाले भी।
मधवापुर में रहने वाले रिसर्च स्कॉलर अफरोज सईद कहते हैं, कि अलकायदा की धमकी भरी चिट्ठी ऐसे समय आई है, जब पूरा देश अलविदा की नमाज के बाद ईद की खुशियों में सराबोर है।
अफरोज का मानना है कि अतीक-अशरफ ने जैसा किया था, वैसा ही अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा। आतंकी ताकतों की धमकियों से सरकार को सचेत होना चाहिए।
पूर्व क्रिकेटर अशरफ अली कहते हैं कि भारत के मुसलमान वतन परस्त हैं। ऐसे आतंकी संगठनों को भारत सरकार माकूल जवाब देगी। अतीक-अशरफ का जो भी मामला है, वह न्यायिक प्रक्रिया के तहत हल होना चाहिए, धमकियों से नहीं। लोगों को अमन-चैन कायम रखना चाहिए।
करेंहदा गांव निवासी उस्मान अंसारी भी बेबाकी से कहते हैं कि, अतीक-अशरफ के मामले में दूसरे मुल्क के लोगों को दखल देने का अधिकार नहीं है।
अलकायदा आतंकवादी संगठन है। जानबूझ कर ईद के मौके पर जहर उगल रहा है, ताकि भारत के मुसलमानों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन, हम मुसलमान ऐसा होने नहीं देंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता इकरा खान भी अमन-चैन के लिए दुआ करती हैं। कहती हैं, हत्याकांड पर अलकायदा ने भारत को धमकी देकर ईद के पर्व पर जो जहर उगला है, उससे भारत के मुसलमानों में भी आक्रोश है। भारत का कोई भी मुसलमान कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है। हमें अपने देश की सुरक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। वे उचित समय पर इस आतंकवादी संगठन को माकूल जवाब देंगी।