यूपी न्यूज
वाराणसी : दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती देखकर अजीत डोभाल पत्नी सहित हुए भावविभोर,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल आज शुक्रवार शाम सपरिवार मां गंगा की आरती में शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच पत्नी अरुणी डोभाल के साथ दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे।
एनएसए का स्वागत गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों के साथ डीसीपी काशी जोन सहित अन्य अफसरों ने किया। घाट की मढ़ी पर बैठकर कर एनएसए ने मां गंगा की भव्य और दिव्य आरती देखी। इस दौरान वे मां गंगा के तट पर आध्यात्मिक माहौल, वैदिक मंत्रोच्चार से अभिभूत दिखे।
गंगा आरती करने वाले पुरोहितों और अर्चकों से उन्होंने गंगा आरती के महत्व की जानकारी ली। इसके पहले उन्होंने पत्नी के साथ मां गंगा का पूजन कर आरती भी की और देश में शांति और समृद्धि की कामना की।
दो दिवसीय निजी दौरे पर वाराणसी आये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपरान्ह में मिर्जापुर स्थित विन्ध्य धाम में विधिवत दर्शन् पूजन किया। वहां से लौटने के बाद देर शाम गंगा आरती में शामिल हुए।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शहर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री संकटमोचन और कालभैरवमंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे।
वह मीरघाट स्थित शक्तिपीठ विशालाक्षी मंदिर भी जा सकते हैं। शहर में एनएसए की मौजूदगी देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।