Headlines
Loading...
दिल्ली की गलियों में समोसे से गायब हुआ आलू, बिक रहे 'भिंडी वाले समोसे',स्वाद ऐसा कि बस,,,।

दिल्ली की गलियों में समोसे से गायब हुआ आलू, बिक रहे 'भिंडी वाले समोसे',स्वाद ऐसा कि बस,,,।

Published from Blogger Prime Android App

Bhindi Samosa Viral Video: स्वाद के दीवानों की इच्छा को पूरी करने के लिए कई सालों से खानों को लेकर एक्सपेरिमेंट होते रहे हैं। जिसका नतीजा यह रहा कि हमें दुनिया के हर देश में अलग-अलग तरह के पकवान देखने को मिले जो कई बार लोगों के रहन-सहन और कल्चर को भी दर्शाते हुए नजर आए। फिल हाल वर्तमान समय में इस तरह के एक्सपेरिमेंट की भरमार इतनी तेजी से बढ़ गई है कि आए दिन हमें अलग ही डिश बाजार में बिकती नजर आती है।

Published from Blogger Prime Android App

फिलहाल समोसे का नाम लेते ही हजारों लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, वहीं कल्पना में समोसे के अंदर मुलायम और मसालेदार आलू की फिलिंग आती है। हालांकि अब ऐसा होते नजर नहीं आ रहा है। खाने को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे लोगों ने समोसे से उसकी आत्मा (आलू) ही निकाल दी है। जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक स्ट्रीट फूड सेलर को ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए समोसे के अंदर आलू के बजाए भिंडी का इस्तेमाल करते देखा गया है। जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकरा गया है।

समोसे में आलू की जगह भिंडी,,,

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे फेसबुक पर फूड लवर्स नाम के पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक फूड ब्लॉगर नई डिश को आजमाने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक पहुंचता है। जहां उसे ठेले पर एक वेंडर को भिंडी समोसा बेचते देख काफी हैरानी होती है। वीडियो में स्ट्रीट फूड वेंडर समोसे को फोड़ कर उसके अंदर की फिलिंग दिखाता है। जिसमें आलू के जगह भिंडी नजर आती है। जिसे देख यूजर्स दंग नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो,,,,,,,


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है। हालांकि इससे पहले भी कुछ लोगों को समोसे के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए उसमें चॉकलेट और गुलाब जामुन डालते देखा गया था। जिसे यूजर्स ने काफी वियर्ड फूड बताया था।

यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन,,,

वीडियो में दुकान से भिंडी समोसा खरीद कर खा रहे लोगों ने इसे काफी स्वादिष्ट बताया है। भिंडी समोसे को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। जहां कुछ लोग इसे खाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा 'भाई समोसे से मन हटा दिया ऐसे लोगों ने'। एक अन्य ने लिखा 'इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा है',,,।