यूपी ईद न्यूज
यूपी,कानपुर : ईद को लेकर पुलिस अलर्ट, कैमरों से होगी निगरानी, इन प्रमुख मस्जिदों में होगी नमाज,,,।
एजेंसी डेस्क : (कानपुर,ब्यूरो)।कानपुर जिले में ईद की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने ईदगाहों का निरीक्षण किया।
कानपुर के बड़ी ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने आते हैं, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अफसरों ने थाना प्रभारियों के साथ क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया।
और निर्देश दिए कि हर छोटी-बड़ी घटना की शिकायत को गंभीरता से लें,और त्योहार पर शहर के अति संवेदन शील और संवेदनशील इलाकों पर सतर्कता बरतें। और यह भी अपील की कि यह शहर आपका है, सभी त्योहार आपके हैं। सब मिलकर एक साथ मनाएं।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी,,,,,,,
- 16 ड्रोन और 50 वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे ।
- सभी प्रमुख ईदगाहों तथा मस्जिदों के क्षेत्र में पीटीजेड कैमरे लगेंगे ।
- प्रमुख ईदगाह चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा।
- पीएसी और आरएएफ के जवान मुस्तैदी से करेंगे ड्यूटी।
- प्रमुख स्थानों पर वॉटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा।
- 2000 सिविल डिफेंस के वालंटियर्स, तथा 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र करेंगे ड्यूटी।
इन प्रमुख मस्जिदों में होगी नमाज,,,,,,,
बड़ी ईदगाह, ईदगाह बगाही, ईदगाह मसवानपुर, ईदगाह चांदमारी, ईदगाह जाजमऊ, ईदगाह बगाही बाबूपुरवा, ईदगाह गद्दियाना, ईदगाह उसमानपुर जूही, ईदगाह मछरिया, ईदगाह नवाबगंज, छोटी ईदगाह नई सड़क पर लाखों की तादाद में नमाजी नमाज अदा करेंगे।
शिया मस्जिदों में भी चल रहीं तैयारियां,,,,,,,
जामा मस्जिद मकबरा ग्वालटोली, मस्जिद अहले बैत बेकनगंज, मस्जिद कुरसवां पटकापुर, मस्जिद सूटरगंज, मकतबा इमामिया जूही सफेद कालोनी, मस्जिद मीर जाफर पटकापुर, मस्जिद फूलवाली गली, मस्जिद विकटोरिया मिल, मस्जिद कर्बला आजम अली खां कर्नलगंज, मस्जिद नवाब दूल्हा पटकापुर में ईद को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।