Headlines
Loading...
मां बहुत दर्द में हूं...: मौत से पहले बैंक मैनेजर की पत्नी ने दो बार किया फोन, कही थी ये बात, जानकर दहल जाएंगे आप ?

मां बहुत दर्द में हूं...: मौत से पहले बैंक मैनेजर की पत्नी ने दो बार किया फोन, कही थी ये बात, जानकर दहल जाएंगे आप ?


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज के धूमनगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती बैंक मैनेजर की पत्नी की रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के बाथरूम का ताला तोड़कर उसका शव निकाला गया।अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर उसे आईसीयू में ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल कर्मी और ससुराल वाले इसे ड्रिप वायर से फंदा लगा कर खुदकुशी करने की घटना बता रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन, मृतका की मां, भाई और बहन ने सच्चाई छिपाने और जान लेने का आरोप लगाया है। हालांकि देर रात तक इस मामले में मायके वालों की ओर सेपुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। एक दिन पहले पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की भी बात सामने आ रही है। 

वहीं, अस्पताल के बाथरूम में बैंक मैनेजर की पत्नी नीतू यादव की मौत के पीछे कई सवाल खड़े हो गए हैं। ड्रिप वायर से महज पांच फुट ऊंचे हैंगर से लटक कर जान देने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। मौत से पहले नीतू ने अपनी मां से फोन पर दो बार बात की थी। तब उसने कहा था कि मां मैं अकेले अस्पताल में परेशान हो रही हूं, तुम जल्दी आ जाओ। लेकिन कानपुर से मां के आने से पहले ही वह इस दुनिया से रुखसत हो गई। 

अस्पताल में बेटी का शव देख मां मुन्नी बिलख पड़ीं। बेटी की अस्पताल में अचानक मौत होने की घटना को लेकर वह हैरान हैं। वह बताती हैं कि एक दिन पहले शनिवार की सुबह नीतू ने उनको फोन किया था। तब वह उसने कहा था कि मुझे बार-बार उठने, बैठने में दिक्कत हो रही है। अकेले अस्पताल में परेशान हो रही हूं। बच्ची को दूध पिलाने और कपड़े बदलने में दिक्कत हो रही है, मां तुम आ जाओ। मुन्नी देवी ने बताया कि संयोगवश नीतू के पापा रामवीर की भी तबीयत खराब हो गई थी और वह उस दिन दिल्ली में मेदांता में थे। फिर भी मैंने उसे भरोसा दिलाया कि रविवार की सुबह कार से बेटे के साथ चल दूंगी। 

सुबह वह प्रयागराज आने की तैयारी में जुट गईं थीं। तबतक दिन के नौ बजे उसके श्वसुर जगदीश यादव का फोन आया कि नीतू का गला फंदे से कस गया है। वह आईसीयू में है, आप लोग आ जाइए। इतना सुनते ही किसी अनहोनी की आशंका से वह थरथर कांपने लगी। फिर बड़े बेटे अरुण, अभिषेक के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ वह यहां आई तब पता चला कि वह नीतू से अब कभी नहीं मिल सकेगी। वह हमेशा के लिए जा चुकी है। 

भाई ने मौत की जांच के लिए उठाई आवाज,,,,,,,

भाई अभिषेक यादव ने नीतू की रहस्यमय मौत की जांच कराने के लिए आवाज उठाई है। अभिषेक का कहना है कि एक दिन पहले तक वह स्वस्थ थी और वह ठीक से बात कर रही थी। अचानक ऐसा क्या हो गया कि उसने अस्पताल में ड्रिप वायर से फंदा लगा लिया। जिस ड्रिप वायर के सहारे हैंगर से लटकने की बात कही जा रही है, उसकी फर्श से ऊंचाई पांच फुट ही है। ऐसे में कैसे गला कस सकता है ? सोचा जा सकता है। नीतू दो भाइयों के बीच में अकेली बहन थी। 

बेटी होने पर नाराज था दामाद, उल्टा सीधा कहता था,,,,,,,

उधर घटना की जानकारी पर दोपहर में कानपुर से मृतका के माता पिता और भाई आ गए। मां मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि बेटी होने से दामाद नाराज था और पत्नी को उल्टा सीधा कहता था। उन्होंने यह भी बताया कि नीतू उनके तीन बच्चों में दूसरे नंबर पर थी। शनिवार रात 8:00 बजे के करीब उससे बात हुई थी और तब उसने उन्हें प्रयागराज बुलाया था। कहा था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और बच्ची को फिलहाल देखरेख कीजरूरत है, ऐसे वह कानपुर से आकर बच्ची को संभाल दे।

बेटी के जन्म पर ताना मारने की बात पर पति ने दी सफाई,,,,,,,

बेटी जन्म लेने पर पति के ताना मारने की वजह से नीतू के जान देने की बात कही जा रही है। इस पर पति राहुल ने सफाई दी है। राहुल का कहना है कि वह पढ़ा लिखा इंसान है। बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात है। दूसरी संतान बेटी होने पर भला वह ऐसी बात कैसे कर सकता है। उसे फंसाने के लिए इस तरह की कहानी गढ़ी जा रही है। हालांकि राहुल ने बताया कि नीतू कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। राहुल अस्पताल में बार-बार अपनी पत्नी की अच्छाइयां गिनाकर रोता-बिलखता रहा।