Headlines
Loading...
वाराणसी : बीएचयू सिंह द्वार बंद कर धरने पर क्यों बैठे छात्र ? जाने क्या है मामला ?

वाराणसी : बीएचयू सिंह द्वार बंद कर धरने पर क्यों बैठे छात्र ? जाने क्या है मामला ?



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सिंह द्वार पर आज सुबह मंगलवार को छात्र धरने पर बैठे थे । 

Published from Blogger Prime Android App

छात्रों का कहना है कि उनके दो साथियों को पुलिस ने लंका थाने पर बैठाया है। कल देर रात सीर गेट पर दुकानदार और छात्रों में मारपीट हुई थी।

छात्रों का आरोप है कि सीर गेट के दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा इसका विरोध करने पर दुकान दारों ने छात्रों को मारना पीटना शुरू कर दिया, और कुछ छात्रों को घायल भी किया, ऊपर से पुलिस आकर 2 छात्रों को पकड़ कर लेकर चली गई। 

बीएचयू के छात्रों ने इसका विरोध किया और छात्रों ने कहा कि दस बजे तक उनके दोनों साथी कैंपस में नहीं आए तो हम सब एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। प्रशासन द्वारा दखलंदाजी के बाद किसी प्रकार समझा बुझाकर धरना खत्म हुआ।