Headlines
Loading...
मिर्जापुर : एसपी के बंगले पर तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, एक माह पहले हुई थी शादी,,,।

मिर्जापुर : एसपी के बंगले पर तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, एक माह पहले हुई थी शादी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर,ब्यूरो)।पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के बंगले पर तैनात सिपाही के सीने में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे दर्द उठा। साथी सिपाही उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इलाज के बाद उसे आराम आया। थोड़ी देर बाद दोबारा दर्द उठा। जिसके बाद सिपाही की मौत हो गई। एक माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। 

Published from Blogger Prime Android App

सिपाही की मौत से पुलिसकर्मी शोक में डूब गए। मौत होने की सूचना पर एएसपी सिटी मौके पर पहुंचे। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जौनपुर जिले के मछलीशहर थानाक्षेत्र के परशुपुर निवासी सुमित कुमार गौतम (25) पुत्र शिव प्रकाश गौतम 2019 बैच के सिपाही थे। उनकी नियुक्ति पीएसी 42वीं बटालियन नैनी में हुई थी।

15 फरवरी को सुमित पीएसी से सिविल पुलिस में आए। उन्होंने पुलिस लाइन मिर्जापुर में आमद कराई। इस समय उनकी तैनाती पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के बंगले पर थी। शनिवार को सुबह पुलिस अधीक्षक के बंगले पर सुबह छह से आठ बजे तक ड्यूटी की। साथी सिपाहियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। 

सुबह 10 बजे के करीब उनके सीने में दर्द उठा। इसके बाद साथी सिपाही धर्मेंद्र पाल उन्हें बाइक से लेकर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल गए। मंडलीय अस्पताल में उपचार के बाद सुमित को राहत मिली। थोड़ी देर बाद फिर सीने में दर्द उठा। इसके बाद उनकी मौत हो गई। 

इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर ने भी हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही। सूचना पर एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, आरआई, शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सिपाही की मौत से पुुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

तीन मार्च को हुई थी शादी,,,,,,,

सुमित कुमार गौतम की एक माह पहले तीन मार्च को शादी हुई है। उनकी शादी जौनपुर जिले के कचहरी क्षेत्र निवासी अधिवक्ता की पुत्री शिवानी के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले ही वे छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे। पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पुलिस लाइन मिर्जापुर में तैनात आरक्षी सुमित कुमार गौतम ने सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें मंडलीयअस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दु:खद मृत्यु हो गई। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 

- एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि चल रही थी दवा,,,,,,, 

सुमित नगर में कजरहवा पोखरा के पास किराए के मकान में रह रहे थे। तबीयत खराब होने पर सुमित ने निजी अस्पताल में उपचार कराया था। उनके पास एक डाॅक्टर की पर्ची मिली। उस पर्ची के मुताबिक उन्होंने आठ फरवरी को इलाज कराया था। उस दौरान उन्हें लूज मोशन और पेट दर्द की शिकायत थी।