Headlines
Loading...
यूपी,,सुलतानपुर से राहुल गांधी को लड़ाने की संभावना तलाश रही कांग्रेस,,,।

यूपी,,सुलतानपुर से राहुल गांधी को लड़ाने की संभावना तलाश रही कांग्रेस,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री राजेश तिवारी एक सप्ताह के उप्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे अवध, प्रयागराज और काशी के एक दर्जन लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। तीन अप्रैल से ही दौरा कर रहे राजेश तिवारी 10 अप्रैल तक यहां के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही उनकी नुक्कड़ सभाएं भी रखी गयी हैं।

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान तीन से लेकर पांच अप्रैल तक उनका रात्रि विश्राम सुलतानपुर में ही रखा गया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कांग्रेस राहुल गांधी को सुलतानपुर से लड़ाने की तैयारी तो नहीं कर रही है। इसका कारण है कि राजेश तिवारी ने वहां एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क कर उनकी नब्ज टटोलने की कोशिश की है।

इस संबंध में राजेश तिवारी का कहना है कि राहुल गांधी तो देश के किसी कोने से चुनाव लड़ सकते हैं और जनता उनको सिर आंखों पर बैठाने के लिए तैयार हैं। ऐसी कोई बात नहीं है कि सुलतानपुर से उनके लिए जगह तलाशी जा रही है।

इसके लिए कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने सभीजिला,पदाधिकारियों को पत्र भेजकर राजेश तिवारी के कार्यक्रमों की सूची भेज दी है। वहां कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए भी कह दिया गया है। 

बुधवार पांच अप्रैल को राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का कार्यक्रम सुलतानपुर के तिलोई में हैं। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लिया। बुधवार को रात्रि विश्राम भी वहीं होना है। पार्टी का सुलतानपुर में विशेष जोर है।

छह अप्रैल को वे तिलोई से प्रताप गढ़, फिर प्रयागराज के लिए जाएंगे। 

सात को मंझनपुर में नुक्कड़ सभा होनी है। वहां से फूलपुर में नुक्कड़ सभा और बैठक के बाद 

आठ अप्रैल को वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। 

नौ अप्रैल को मिर्जापुर, भदोही और ज्ञानपुर के बाद जौनपुर में नुक्कड़ सभा करेंगे। 

इसके बाद 10 अप्रैल को वे प्रयागराज से रायपुर के लिए निकल जाएंगे।