Headlines
Loading...
प्रयागराज,सोनिया गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर भी अतीक अहमद ने कर लिया था कब्जा, सोनिया ने ऐसे छुड़ाया,,,।

प्रयागराज,सोनिया गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर भी अतीक अहमद ने कर लिया था कब्जा, सोनिया ने ऐसे छुड़ाया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।गैगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की हाल ही में 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके साथ ही उसका उत्तर प्रदेश में उसका दशकों पुराना माफिया साम्राज्य ढह गया। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के पॉश सिविल लाइंस इलाके में एक संपत्ति के को लेकर माफिया डॉन की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की रिश्तेदार वीरा गांधी से भी लड़ाई हुई थी।प्रयागराज में वीरा गांधी का परिवार सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पैलेस टॉकीज का मालिक है।

Published from Blogger Prime Android App

यह घटना 2007 की है। अतीक अहमद ने अपने गुर्गों के जरिए उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इस जमीन के आगे वीरा गांधी की पैलेस टॉकीज थी। उसे बंद करना पड़ गया था। इस समय अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से फूलपुर का सांसद था।

जब वीरागांधी को अतीकअहमद के इस कारनामे के बारे में पता चला तो उन्होंने तत्कालीन सपा सरकार और जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद वीरा गांधी दिल्ली के लिए रवाना हुईं और कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। उस सयम सोनिया गांधी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की अध्यक्ष थीं। उनकी दखल के बाद अतीक अहमद को जमीन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, पूर्व महानिरीक्षक (आईजी) लालजी शुक्ला ने कहा कि वीरा गांधी के परिवार के पास प्रयागराज में कई जमीनें थीं। उन्होंने कहा, "अतीक जमीन पर कब्जा करना चाहता था, क्योंकि यह पैलेस टॉकीज के पीछे स्थित थी। उसने इसे एक प्रयोग के तौर पर आजमाया,अगर उसने जमीन पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया होता तो वह वीरा गांधी के परिवार के स्वामित्व वाली अन्य जमीनों पर भी कब्जा कर लेता।"

आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस हिरासत में तीन शूटरों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों ही भाई 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपी थे। गैंगस्टर और उसके भाई की मौत के लिए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।