यूपी क्राइम न्यूज
'शस्त्र वाले ब्राह्मण, नशा हिंदुत्व का'- लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल ने खोल दी पूरी कुंडली,,,।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। पूरा प्रदेश हाई अलर्ट पर है। हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी लवलेश तिवारी के पिता ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो लवलेश के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक लवलेश तिवारी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। इस बीच लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल भी सामने आई है। इस प्रोफाइल के आधार पर कई सारी जानकारियां सामने आई हैं।
नाम के आगे महाराज लिखा,,,,,,,
फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, लवलेश ने प्रोफाइल का नाम 'महाराज लवलेश तिवारी' उर्फ चूचू लिखा हुआ है। फेसबुक में डेढ़ हजार फेंड्स हैं। प्रोफाइल के मुताबिक, वो अपने आप को बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख बताता है। हालांकि, ANI के दिए इंटरव्यू में लवलेश की मां ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं हैं, वो काफी पहले बजरंग दल से जुड़ा था।
फेसबुक प्रोफाइल के इंट्रो में लवलेश ने अपने आप को 'शस्त्र वाला ब्राह्मण' बताया है। फेसबुक इंट्रो में लिखा है,
"जय दादा परशुराम, जय लंकेश, हम शास्त्र वाले ब्राह्मण नहीं, शस्त्र वाले ब्राह्मण हैं।"
लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल को और तलाशने पर पता चलता है कि, वो जेएनपीजी कॉलेज, लखनऊ व जीआईसी इंटर कॉलेज, बांदा से पढ़ा हुआ है। फेसबुक पर आखिरी पोस्ट 22 दिसंबर, 2022 का दिखा रहा है (ऐसा भी हो सकता है कि हाल में कोई पोस्ट किया हो, लेकिन क्योंकि फ्रेंड लिस्ट में न होने से हमें आखिरी पोस्ट 22 दिसंबर, 2022 का ही दिखा रहा है)। आखिरी पोस्ट में लवलेश ने एक फोटो डाली है। फोटो के कैप्शन में लिखा है,
"जय श्री राम" खटकता तो उनको हूं साहब, जहां मैं झुकता नहीं। बाकी जिनको अच्छा लगता हूं वो कहीं झुकने भी नहीं देते" लवलेश तिवारी के फेसबुक अकाउंट की कवर फोटो पर उसके माता-पिता की फोटो लगी हुई है। फेसबुक के अधिकतर पोस्ट में वो अपने हिंदू होने की पहचान को जाहिर करता दिखता है। ज्यादातर फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में 'जय श्री राम' और 'जय श्री महाकाल' लिखा हुआ है। 21 मार्च, 2021 को किए एक पोस्ट में लवलेश ने एक फोटो पोस्ट की है।
फोटो में लिखा हुआ है,"नशा लग गया है हिंदुत्व का अब हम शराबी हैं। जो जय श्री राम ना बोले उसके खून में खराबी है।"परिवार ने क्या बताया?
लवलेश के पिता 'यज्ञ कुमार' का कहना है कि उनका अपने बेटे से कोई लेना देना नहीं हैं। उन्होंने मीडिया को बताया,"घटना के बारे में कल टीवी पर देखकर पता चला। हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही उससे कोई मतलब है. लवलेश घर में नहीं रहता था। वो 5-6 दिन में एक बार घर आता था और सिर्फ नहा धोकर निकल जाता था। घर में उसकी किसी से कोई बात नहीं होती थी।"
लवलेश के पिता ने ये भी बताया कि एक वो एक लड़की को सरे आम थप्पड़ मार चुका है और इसके लिए जेल भी जा चुका है। उन्होंने आगे कहा पूरा मोहल्ला बता सकता है कि हमने सालों से उससे बात नहीं की। लड़की को थप्पड़ को मारने के मामले में उस पर केस भी चल रहा है। वो जेल भी गया था, साल-डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटकर आया था।
वहीं लवलेश के छोटे भाई वेद कुमार तिवारी ने बताया कि लवलेश उसका सगा बड़ा भाई है। वो बांदा में ही रहता था। वेद के मुताबिक लवलेश कब घर आता था, कब जाता था, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता होता था। वो पूछते भी थे तो कभी कुछ नहीं बताता था। पिछली बार हफ्ता भर पहले घर आया था।