Headlines
Loading...
वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर इस महीने शुरू होगी मां राप्ती की आरती, शामिल होंगे बॉलीवुड कलाकार,,,।

वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर इस महीने शुरू होगी मां राप्ती की आरती, शामिल होंगे बॉलीवुड कलाकार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर,ब्यूरो)।वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की होने वाली विश्व विख्यात आरती की तरह अब मां राप्ती की आरती भी होगी। आरती के साथ ही सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मां राप्ती की आरती का शुभारंभ 20 से 25 अप्रैल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

बॉलीवुड के कलाकार भीउद्घाटन कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम को लेकर घाट पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यहां वाराणसी की ही तर्ज पर छतरियों का निर्माण कराया जा रहा है। 

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रचार-प्रसार के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ओमकारम ने शहर में मां राप्ती की आरती कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट का चयन किया गया है। घाट पर प्रतिदिन शाम को मां की आरती होगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 

इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ देशऔर विदेश के कलाकार प्रस्तुति देंगे। संस्था की ओर से घाट पर मास्टर क्लास चलाई जाएंगी, जिसमें देश- विदेश के वरिष्ठ कलाकार स्थानीय कलाकारों को शिक्षा देंगे। इसके अलावा संस्था माह में तीन दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी। 

इसमें निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। घाट पर हर दिन सुबह के समय संस्था की ओर से योग की शिक्षा दी जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर संस्था ने तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार,,,,,

गोरखपुर जिले में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए गुरु गोरक्षनाथ घाट पर प्रतिदिन मां राप्ती की आरती की जाएगी। आरती में आने वाले देश-विदेश के मेहमानों की सुविधा के अनुसार ठहराव की व्यवस्था की जाएगी। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। 

ओमकारम के अध्यक्ष नबारून चटर्जी ने कहा कि राप्ती आरती के उद्घाटन समारोह की तैयारियां चल रहीं हैं। घाट पर वाराणसी की तरह ही छतरियों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके नीचे खड़े होकर मां राप्ती की आरती की जाएगी। 20 से 25 अप्रैल के बीच मुख्यमंत्री इस आरती कार्यक्रम का शुभारंभ कर सकते हैं।