Headlines
Loading...
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी का कर्नाटक दौरा, नंदी का प्रदेश अध्‍यक्ष से मुलाकात,अतीक हत्या का तुर्किए पिस्टल गायब और भी बहुत कुछ अंदर पढ़ें,,,।

यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी का कर्नाटक दौरा, नंदी का प्रदेश अध्‍यक्ष से मुलाकात,अतीक हत्या का तुर्किए पिस्टल गायब और भी बहुत कुछ अंदर पढ़ें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

(उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें पढ़ें) सीएम योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं। वह वहां दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के मांड्या और विजय पुरा में उनकी चुनावी रैलियां होंगी। सीएम योगी विजयपुरा जिले के बसवनबगेवाड़ी स्थित बसवेश्वर मंदिर जाकर दर्शन भी करेंगे। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में सीएम योगी चुनावी रैली करवाने की काफी डिमांड है। सीएम योगी को बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा के लिए जारी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

1-यूपी के दो पूर्व विधायकों ने भी इस साल पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा,,,,,,,

यूपी के दो पूर्व विधायकों ने उम्र की परवाह न करते हुए न सिर्फ इंटरमीडिएट की परीक्षा दी बल्कि उसे पास कर मिसाल भी पेश कर दी है। बरेली के बिथरी चैनपुर के पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में और सपा सरकार में मंत्री रहे और हस्तिनापुर के पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में परीक्षा पास की है।

2-निकाय चुनाव: बीजेपी हाईकमान ने सांसदों-विधायकों को सौंपा ये बड़ा काम,,,,,,,

यूपी के शहरों में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने को भाजपा ने कवायद तेज कर दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए क्षेत्रवार बैठकों का सिलसिला मंगलवार से शुरू कर दिया। पूरा फोकस बागियों को मनाने पर है। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में अवध क्षेत्र की बैठक में लखनऊ नगर निगम सहित सभी निकाय जीतने कालक्ष्य सांसद-विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को दिया।

3-अपराध रोकने को अतीक अहमद के कार्यालय पर ऐसे होगा पुलिस का कब्जा,,,,,,,

अतीक अहमद का चकिया स्थित कार्यालय धीरे-धीरे चर्चा का केंद्र बनता जा रहा है। पहले अतीक के गुर्गे उसे इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब कार्यालय के अंदर खून मिलने के बाद तरह-तरह की कहानियां चर्चा में हैं। इसलिए पुलिस इस कुर्क संपत्ति पर जल्द ही कोई पुलिस कार्यालय बना सकती है। चर्चा है कि अस्थायी पुलिस चौकी बनाने पर विचार चल रहा है। माफिया अतीक अहमद की कुर्क प्रॉपर्टी पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। 

4-यहां अपराधियों पर भारी पड़ते हैं साफ सुथरी इमेज वाले प्रत्याशी,,,,,,,

शहरी निकाय के पिछले कुछ परिणामों को देखा जाए तो अपराधियों या दबंग किस्म के उम्मीदवारों की दाल अधिक नहीं गल पाती है। निकाय चुनाव में जनप्रतिनिधि चुनने में साफ-सुधरी छवि को महत्व देने का ट्रेंड देखने में आया है। वर्ष 2012 और 2017 में देखें तो साफ छवि के उम्मीदवार ज्यादा जीते। वर्ष 2012 में अपराधी छवि के सिर्फ 20.75 फीसदी उम्मीदवार ही जीत सके जबकि वर्ष 2017 में अपराधी छवि के 31.25 फीसदी उम्मीदवार जीते।

5-यूपी निकाय चुनाव: आगरा-मथुरा में CM योगी की सभा कल, प्रचार में जुटे,,,,,,,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को आगरा आएंगे। वे जीआईसी मैदान में चुनावी सभा करेंगे। इसके लिए तैयारियां चलती रहीं। ताजनगरी में चार मई को मतदान होना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के मुताबिक सीएम दोपहर करीब एक बजे आएंगे और यहां से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कि मैदान में तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। गर्मी के मौसम के देखते हुए वहां जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। 

6-अतीक हत्याकांड: तुर्किए की पिस्टल और अतीक की हत्या के बीच की कड़ी गायब,,,,,,,

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल तुर्किए की पिस्टल कहां से आई ? यह एसआईटी ने खोज निकाला। अब तक की जांच में खुलासा हो चुका है कि दो साल पहले सनी को दिल्ली के गैंगस्टर की हत्या के लिए तुर्किए की दोनों पिस्टल मिली थीं। लेकिन पिस्टल का इस्तेमाल नहीं हुआ और इसके दो साल बाद अतीक की हत्या हो गई। गैंगस्टर के गैंग से जुड़ा सनी अचानक NCR से प्रयागराज में कैसे दस्तक देने पहुंचा ? आखिर तुर्किए की पिस्टल पर अतीक की मौत की कहानी लिखने वाला वह शख्स कौन है।

7-UP के नाराज मंत्री नंदी ने भूपेंद्र चौधरी से दिल्ली में की मुलाकात,,,,,,,

मेयर पत्नी का टिकट कटने और विरोधी के भाजपा में शामिल होने से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से मिले। दोपहर बाद पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे नंदी ने बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष के साथ काफी देर तक बातचीत की। इससे पहले नंदी अपनी शिकायत लेकर गत दिवस दिल्ली में थे। माना जा रहा है कि दिल्ली के निर्देश के बाद ही उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी।

8- यहां देखें UP में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट ,,,,,,,

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं।देशभर में ईंधन की कीमत कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीयकीमतों के अनुसार तय होती है। आज यानी 26 अप्रैल को यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। 

9-उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के राजदार खान सौलत 27 अप्रैल को तलब,,,,,,,

प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद के राजदार और ब्रेन कहे जाने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को आरोपित कर दिया है। उसको रिमांड पर लेने के लिए धूमनगंज पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट ने आरोपी हनीफ को 27 अप्रैल को जेल से तलब किया है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी से पूछताछ के लिए इजाजत मांगी है। 

10-यूपी निकाय चुनाव: नगर पालिका, नपं अध्यक्ष पद को एक पार्टी से 2 नामांकन,,,,,,,

अलीगढ़ में नामांकन पत्रों की जांच में मंगलवारकोअधिकारियों को काफी माथा-पच्ची करनी पड़ी।नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद तक के लिए एक ही पार्टी से दो-दो लोगों ने नामांकन कर डाला। रिटर्निंग आफिसर ने सबसे पहले नामांकन करने वाले प्रत्याशी को ही स्वीकार किया है। दूसरे प्रत्याशी को निर्दलीयघोषित कर दिया।मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई।इसमें सपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से एक ही सीट पर दो-दो प्रत्याशियों को सिंबल दे दिए गए।