Headlines
Loading...
अतीक अशरफ मर्डर : भतीजे के बाद दो भाईयों की एक साथ हत्या से गम में डूबी बहन,परिवार,अलीगढ़ में रहती है छोटी बहन,,,।

अतीक अशरफ मर्डर : भतीजे के बाद दो भाईयों की एक साथ हत्या से गम में डूबी बहन,परिवार,अलीगढ़ में रहती है छोटी बहन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।पूर्वी यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद व भाई अशरफ की शनिवार देर रात पुलिस अभिरक्षा में हत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया। प्रदेश भर में इस घटना के बाद हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसके चलते अपने शहर में भी पुलिस व खुफिया टीमें सक्रिय हो गईं और विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस घटना के बाद प्रयागराज में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश भर में अलर्ट घोषित किया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

चूंकि अलीगढ़ में भी अतीक का सीधा जुड़ाव है। यहां रिश्तेदारी के साथ-साथ कुछ जगहों पर अतीक व परिजनों कीआवाजाही रही है। इसलिए विरोध को ध्यान में रखते हुए यहां भी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखे हुए है। सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बरती जा रही है। 

भतीजे के बाद भाइयों की हत्या पर गमगीन बहन,,,,,,,

दो दिन पहले अतीक अहमद के बेटे असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर पर अतीक की बहन के प्रयागराज पहुंचने का शोर मचा था। मगर यह पुष्टि नहीं हुई कि वह कौन सी बहन है। इसे लेकर अलीगढ़ वाली बहन के पहुंचने का भी शोर मचा मगर यह बात गलत निकली। 

इधर, जानकारी मिली है कि, अतीक की बहन व पूरा परिवार लगातार दो दिन बाद हुई इस बड़ी घटना से गमगीन है। वे किसी के संपर्क में नहीं है। 

बता दें कि, अतीक के परिवार में अतीक से बड़ी दो बहनें शाहीन और परवीन हैं। फिर अतीक के बाद एक बहन है सीमा,,, जो अतरौली के सराय वली के रहने वाले जमीरदार/नंबरदार परिवार के फिरोज नवी के लिए ब्याही है।

सीमा व फिरोज लंबे समय से बच्चों को लेकर महानगर के सिविल लाइंस के दोदपुर अहमद नगर में जाकर बस गए। बाद में दंपती में कुछ समय बाद ही विवाद हो गया और दोनों अलग अलग रहने लगे। 

हालांकि बहन-बहनोई का यह परिवार लंबे समय से अतीक के संपर्क में नहीं है। यह भी साफ हुआ कि खुद अतीक की बहन की अपने पति व अपने भाई से लंबे समय से दूरी है। मगर यह परिवार पहले असद के मारे जाने और अब अतीक व अशरफ के मारे जाने से गमगीन है।