Headlines
Loading...
डीआरआई बनारस यूनिट ने दो किलो विदेशी सोना के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा,,,।

डीआरआई बनारस यूनिट ने दो किलो विदेशी सोना के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।प्रदेश राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी इकाई ने दो किलो विदेशी सोना के साथ दो युवकों को पकड़ा है। बरामद विदेशी सोना की कीमत एक करोड़ 16 लाख रुपये आंकी गई है। डीआरआई ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है 

Published from Blogger Prime Android App

बरामद सोना बांग्लादेश से लाया गया था। डीआरआई के स्थानीय अफसरों के अनुसार विगत कुछ दिनों में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और पीडीडीयू स्टेशन पर कोलकाता से सोना लाने की सूचना मिल रही थी। 

विश्वसनीय सूचना परडीआरआई टीम ने पंडितदीनदयालउपाध्याय जंक्शन पर बुधवार देर रात दो युवकों को पकड़ लिया। दोनों कोलकाता से जबलपुर बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से पीडीडीयू स्टेशन पर आए थे। यहां ट्रेन बदलने के लिए प्लेटफार्म पर खड़े थे, तभी टीम ने दबोच लिया,

गिरफ्तार आरोपित कृष्ण कुमार पांडेय और राकेश जबलपुर मध्य प्रदेश के निवासी हैं।