Headlines
Loading...
यूपी, बागपत : सिद्ध पीठ बाबा कॉले सिंह मंदिर खेकड़ा में विशाल भंडारा का हुआ आयोजन,,,।

यूपी, बागपत : सिद्ध पीठ बाबा कॉले सिंह मंदिर खेकड़ा में विशाल भंडारा का हुआ आयोजन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

- चन्देला परिवार द्वारा आयोजित भण्ड़ारे में मन्दिर के मुख्य पुजारी अनिल गोनियाल, जितेन्द्रध्यानी द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया भण्ड़ारे का आरम्भ,,,,,,,। 

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:(बागपत,यूपी,ब्यूरो) रिपोर्ट::विवेक जैन। 

बागपत के खेकड़ा नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा कालेसिंह मन्दिर में चंदेला परिवार द्वारा विशाल भण्ड़ारा कराया गया, जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

Published from Blogger Prime Android App

भण्ड़ारे के प्रारम्भ में चन्देला परिवार द्वारा श्री 108 सिद्ध पीठ बाबा कालेसिंह, माता दुर्गा सहित मन्दिर में विराजमान समस्त भगवानों व देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गयी। 

मन्दिर के मुख्य पुजारी अनिल गोनियाल व जितेन्द्र ध्यानी ने विधि-विधान के साथ अपने सानिध्य में पूजन सम्पन्न कराया।

 Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर उपस्थित खेकड़ा नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन नीलम धामा ने बताया यह स्थान एक प्राचीन सिद्धपीठ है। यह पीठ इतना प्राचीन है, कि इसके बारे में कोई प्रमाण मौजूद नही है। उन्होंने बताया कि बड़े-बुजुर्ग बताते है कि वह भी अपने बड़े-बुजुर्गो से इस स्थान के दिव्य व चमत्कारी होने के बारे में सुनते आये है। 

Published from Blogger Prime Android App

नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन नीलम धामा ने बताया कि इस स्थान पर जो भी कोई व्यक्ति सच्चे मन से अपनी समस्या के समाधान के लिए आता है, तो बाबा और माता रानी की कृपा से उसकी समस्या का निराकरण हो जाता है व बाबा और माता रानी में आस्था रखने वाले व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। 

Published from Blogger Prime Android App

आगे नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन नीलम धामा ने बताया कि जो लोग बाहर जाकर रह रहे है या नौकरी कर रहे है वह होली व दीपावली पर इस सिद्ध पीठ में बाबा व माता रानी के इस दरबार में हाजरी देने जरूर आते है।बाबा व मातारानी केआर्शीवाद से जिन लोगों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है अथवा उनकी किसी समस्या का निराकरण हो जाता है तो, वह यहां पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार पूजा-अर्चना, भण्ड़ारा, जागरण, कीर्तन आदि करवाते है और बाबा व मातारानी का गुणगान करते है व उनका आभार व्यक्त करते है। 

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में इस सिद्ध पीठ में भगवान शिव परिवार सहित अनेकों देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित है। 

इस अवसर पर हेमन्त चन्देला, नरेश शर्मा, कपिल ब्राहमण, देव सिरोही, अजय शर्मा, मनोज धामा, दीपक शर्मा, डा सुरेन्द्र, सौरभ चन्देला, पुष्पेन्द्र कुमार,  सुमित यादव, डा सुरेन्द्र धामा चेयरमेन, कुलदीप चन्देला, संदीप दरोगा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।