यूपी न्यूज
प्रयागराज : केशव प्रसाद मौर्य ने महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में की प्रेस वार्ता,, और कहा कि विपक्षी दलों में मची है खलबली,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराजः यूपी निकाय चुनाव को लेकर सियासी पिच तैयार हो चुकी है। अपनी अपनी पार्टी को जिताने के लिए नेताओं ने मैदान में मोर्चा संभाल लिया है। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला है।
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ऐसा सुनने में आ रहा है कि 13 मई आया नहीं की सपा-बसपा गई।
सपा में भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस के लोग भी बीजेपी से जुड़ने के लिए लाइन में लगे हैं। बसपा नजर नहीं आ रही है।
प्रदेश की सभी 17 नगर निगम जीतने जा रही बीजेपी,,,,,,,
बता दें कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भाजपा मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रयागराज सहित प्रदेश की सभी 17 नगर निगम जीतने जा रही है।
मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी को लेकर उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने एक गरीब कार्यकर्ता को टिकट दिया है। निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हम 2024 में रिकॉर्ड सीटों के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में जीतेंगे।
पार्टी को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद,,,,,,,
डिप्टी सीएम ने कहा जनता का आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है। 2025 कुंभ में दुनिया स्वच्छ व सुंदर प्रयागराज देखेगी। सबसे अपील करता हूं, हमारे महापौर व पार्षद प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाएं।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, वह मेरे मंत्री हैं। आज उनका जन्मदिन है, मैं उनको बधाई देता हूं। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री नंदी पर किए गए सवालों पर बचते नजर आए।