Headlines
Loading...
लखनऊ : असद अहमद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने बुलाई बैठक, की एसटीएफ की तारीफ,,,।

लखनऊ : असद अहमद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने बुलाई बैठक, की एसटीएफ की तारीफ,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कीपहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अधिकारियों और पुलिस विभाग की तारीफ की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक भी बुलाई है।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की सराहना की है। प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री को एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी और पूरे मामले पर एक रिपोर्ट भी मुख्य मंत्री के सामने पेश की गई है।

असद अहमद उमेश पाल हत्या कांड में फरार था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी। 

गुरुवार को झांसी में असद और उसके एक सहयोगी गुलाम को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ढेर कर दिया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में मोस्ट वांटेड, 5-5 लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। 

उन्‍होंने बताया कि उप्र एसटीएफ की टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल शामिल थे । उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।

असद अहमद और गुलाम को इन जाबांज पुलिसकर्मियों ने किया ढेर, कई दिनों की मशक्कत के बाद मिली बड़ी कामयाबी,,,,,,,

साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमन गंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्जकराईगई,शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

उमेश की पत्नी ने सीएम योगी का जताया आभार,,,,,,,

मुठभेड़ के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा, "उन्होंने जो कुछ भी किया है, सही है। उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) अपनी बेटी के पति के हत्यारे को सजा दी है। मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं। वह पिता के समान हैं। न्याय हुआ है।" जया पाल ने उम्मीद जताई कि मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि वह किन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती है, जया ने कहा, "मैं यह सरकार पर छोड़ती हूं। सरकार मुझे न्याय दे रही है।"