Headlines
Loading...
वाराणसी में दिखा ईंद का चांद, जमकर हुई आतिशबाजी, शनिवार को मनेगी ईंद, ईद के नमाज की लिस्ट पढ़े,,,।

वाराणसी में दिखा ईंद का चांद, जमकर हुई आतिशबाजी, शनिवार को मनेगी ईंद, ईद के नमाज की लिस्ट पढ़े,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर शुक्रवार शाम आसमान में ईद के चांद का दीदार होते ही काशी में मुस्लिम बहुल इलाकों में युवाओं और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। और उल्लास पूर्ण माहौल में चहुओर ईद मुबारक की गूंज सुनाई देने लगी।

 Published from Blogger Prime Android App

इसके पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने आखिरी जुमे पर अपरान्ह में अलविदा की नमाज अकीदत से अदा की। अरब देशों में एक दिन पहले ही ईद का चाँद नज़र आने पर लगभग तय हो गया था कि शनिवार को काशी में भी ईद मन सकती है। उत्साहित युवा और बुर्जुग अलविदा की नमाज के बाद शाम को अपने घरों की छतों पर मौजूद रहे। 

ईंद के चांद का दीदार होने के साथ ही शहर में इजतेमाई रूयते हेलाल कमेटी, लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क ने भी चांद का ऐलान कर बताया कि ईद आज शनिवार को ही मनेगी। 

Published from Blogger Prime Android App

इसकी जानकारी होते ही युवा आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। देर शाम चाँद कमेटी के एलान के बाद ईद की खरीदादारी के लिए बेनियाबाग से दशाश्वमेध घाट तक सड़कों पर लोग उमड़ पड़े।

ईद के पर्व पर खरीदारी के लिए बेनियाबाग,नई सड़क,गिरिजाघर, दशाश्वमेध, चौक, हड़हा सराय में दुकानों पर पैर रखने की जगह नही बची थी। महिलाएं जहां चूड़ी, कंगन, पर्स, जूतियां, सौंदर्य प्रसाधन खरीदने में मशगूल दिखीं वहीं युवा जींस, रेडिमेट शर्ट, जूता, चश्मा, परफ्यूम आदि की दुकानों पर अपनी पसंद की चीजें खरीदते रहे।

Published from Blogger Prime Android App

ईंद पर शहर में नमाज विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक पढ़ी जाएगी। इसकी भी तैयारियां देर रात तक चलती रही। 

ईदगाह अहले हदीस बजरडीहा में सुबह 6.30 बजे और ईदगाह अहले हदीस लल्लापुरा में सुबह 6.45 बजे पर पहले ईद की नमाज होगी। सबसे अंत में लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क- में पूर्वाह 10.30 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। शिया मस्जिदों में भी सुबह 6.30 से पूर्वांह 10.30 बजे तक ईद की नमाज पढ़ी जाएगी।