यूपी न्यूज
उन्नाव में मंगलवार जनसभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,जानिए पूरा सेड्यूल,,,।
एजेंसी डेस्क : (कानपुर, ब्यूरो)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 2:45 बजे दोपहर में उन्नाव के रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि सीएम नगर निकाय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देकर जिताने की अपील करने पहुंच रहे हैं।
उन्नाव : उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। उसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन्नाव आने का कार्यक्रम तय हो गया है। मंगलवार 2:45 बजे योगी आदित्यनाथ उन्नाव के राम लीला मैदान में हजारों की भीड़ को संबोधित कर लोगों से अपने प्रत्याशी के प्रति वोट करने के लिए अपील करेंगे।योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम के जारी होते ही प्रशासन पूरी तैयारी से जुट गया है, जिससे कि कार्यक्रम में कोई चूक ना रह पाए।
उन्नाव के रामलीला मैदान में कल मंगलवार को उत्तरप्रदेश केसीएम निकायचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे, इस जनसभा में लगभग50हजार लोगों के आने की संभावना है,योगीआदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से उन्नाव के एक निजी स्कूल के ग्राउंड में उतरेंगे। जहां से कार से शहर के अंदर स्थित रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा के लिए उन्नाव प्रशासन व भाजपा के विधायक, जनप्रति निधि व्यवस्थाओं को चाकचौबंद बनाने में जुटे हुए हैं। मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। इस सभा कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के आने का अनुमान है। इसको लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सक्रिय है।
उन्नाव में मंगलवार को जनसभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,,,,,,,
उन्नाव पहुंचे अपर पुलिस महा निदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगरनिकायचुनाव को लेकर हमलोग विभिन्न जनपदों में जाकर वहां के व्यवस्थाओं के बारे में वहां के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।
उसी क्रम में आज यहां आया हूं,उन्नाव के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुझे उन्नाव की संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया है। बहुत ही अच्छी तरीके से सारे नियम कानूनों का पालन किया जा रहा है। कल उन्नाव में मुख्यमंत्री का आगमन है।
उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जो स्टैंडर्डऑपरेटिंग प्रोसीजर है उनका पालन करते हुए सुनिश्चित कराई जा रही है। फिलहाल सारी व्यवस्थाओं को बहुत ही अच्छे ढंग से सुनिश्चित किया जा रहा है। कल जो भी ट्रैफिक को लेकर दिशा निर्देश आएंगे उसको शाम तक क्लियर कर दिया जाएगा।