Headlines
Loading...
वाराणसी : सगे भाइयों ने ही गला रेत कर की थी पावरलूम मैकेनिक की हत्या, इस कारण दिया वारदात को अंजाम,,,।

वाराणसी : सगे भाइयों ने ही गला रेत कर की थी पावरलूम मैकेनिक की हत्या, इस कारण दिया वारदात को अंजाम,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी के भरथरा गांवनिवासी पावरलूम मशीन के मैकेनिक सुनील मौर्या की हत्या उसके बड़े और छोटे भाई ने गला रेतकर की थी। यह खुलासा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दोनों भाइयों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को रोहनिया थाने की पुलिस ने किया।

Published from Blogger Prime Android App

दोनों आरोपियों की पहचान भर थरा निवासी अनिल कुमार मौर्या और मुनील मौर्या के रूप में हुई है। दोनों के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू और सुनील का मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर गांव स्थित नहर पर बीते 3 अप्रैल की सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था। दो दिन बाद युवक के शव की शिनाख्त भरथरा गांव निवासी नंदलाल मौर्या के बेटे सुनील मौर्या के रूप में हुई थी। वरुणा जोन की कार्यवाहक डीसीपी आरती सिंह ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद इंस्पेक्टर रोहनिया उपेंद्र सिंह ने टीम गठित कर जांच शुरू की थी।

भरथरा से खुलासपुर गांव तक जाने वाले सभी रास्तों पर लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। एक फुटेज से पता चला कि दो अप्रैल की देर शाम खुलासपुर गांवस्थित नहर की ओर सुनील बाइक से दो लोगों के साथ जाते दिखा था। इसी आधार पर उन दोनों लोगों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान अन्य सीसी कैमरों की फुटेज भी काम आई,और अनिल व मुनील पकड़े गए। 

ज्यादा पैसा कमाता था, ससुराल पर मेहरबान था,,,,,,,

पुलिस की पूछताछ में अनिल और मुनील ने बताया कि उनका भाई सुनील एक बेहतरीन पावर लूम मैकेनिक के तौर पर पूरे लोहता क्षेत्र में प्रसिद्ध था। सुनील उन दोनों से ज्यादा पैसा कमाता था। उनकी अपनी पावरलूम मशीन में सुनील के ज्यादा निवेश के कारण उसकी हिस्सेदारी ज्यादा थी।पिता भी दोनों भाइयों की अपेक्षा सुनील को कुछज्यादा ही मानते थे। सुनील जो कमाता था, उसे अपने दोनों भाइयों पर न खर्च कर ससुराल के लोगों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देता था। इसी वजह से वह दोनों सुनील से खार खाए थे, और उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

वारदात से पहले तीनों ने एक साथ शराब पी,,,,,,,

अनिल और मुनील ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दो मार्च की रात सुनील की हत्या करने से पहले तय योजना के अनुसार वह दोनों सुबह ही सुनील को साथ लेकर घर से निकले थे। तीनों एक ही बाइक से शिवपुर गए। वहां तीनों ने एक साथ शराब पी और गोश्त खाया। फिर, तीनों घर आए थे। थोड़ी देर बाद फिर तीनों साथ ही निकले और शराब पी।

इसके बाद बाइक से तीनों भाई कोरौता, दाउदपुर, गंगापुर और रोहनिया होते हुए खुलासपुर गांव स्थित नहर पहुंचे। नहर पर पहुंच कर अनिल ने सुनील को पकड़ लिया और मुनील ने उसका गला रेत दिया। हत्या करने के बाद मुनील चाकू और सुनील का मोबाइल अपने पास रख लिया था।इसके बाद अनिलऔर मुनील बाइक से घाटमपुर, परमानंदपुर और कोरौता होते हुए भरथरा स्थित अपने घर चले गए थे।