यूपी न्यूज
वाराणसी : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।
वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के साथ दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद मुख्य सचिव ने विश्वनाथ कॉरिडार में भ्रमण किया।

इसके बाद यूपी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कमिश्नरी सभागार में जी-20 सम्मेलन के तैयारियों को लेकर जिले के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
इसके पहले मुख्य सचिव ने कैंट रेलवे स्टेशन पर रोपवे के निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने टूरिस्ट गेस्ट हाउस प्लेटफार्म का निरीक्षण कर सभी अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि रोपवे निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराये।
इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अन्य अफसर भी मौजूद रहे।