Headlines
Loading...
वाराणसी : जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, पानी की बर्बादी न करने का दिया संदेश,,,।

वाराणसी : जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, पानी की बर्बादी न करने का दिया संदेश,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।गर्मी के शुरूआती दिनों में ही लगातार गिर रहे भूजल स्तर को लेकर सामाजिक संगठन सजग है। बुधवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

Published from Blogger Prime Android App

अभियान में शामिलकार्यकर्ताओं ने कहा कि समय रहते जल संरक्षण के लिए ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। 

अभी भी लाखों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। इस समस्या के समाधान का एक तरीका वर्षा जल संरक्षण है। जल संरक्षण एवं जल की बर्बादी रोकने के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ कालेज की छात्राओं ने भी शपथ ली। 

अभियान में क्लब के मुकेश जायसवाल, डॉ० अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी के साथ छात्राएं शामिल रहीं।