Headlines
Loading...
उमेश पाल हत्याकांड: असद को बचाने के लिए रची गई थी बेहद शातिर साजिश, गुर्गे आतिन की गिरफ़्तारी से खुलासा,,,।

उमेश पाल हत्याकांड: असद को बचाने के लिए रची गई थी बेहद शातिर साजिश, गुर्गे आतिन की गिरफ़्तारी से खुलासा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।लखनऊ, उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही STF और प्रयागराज पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अतीक के गुर्गे आतिन जफर को अरेस्ट कर लिया है। जांच में पता चला है कि उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने के लिए असद और उसके साथियों ने पूरी साजिश रची थी। 

Published from Blogger Prime Android App

आतिन जफर के एसटीएफ द्वारा पकड़े जाने पर जांच में पता चला था कि, इस हत्याकांड में असद का नाम कहीं भी सामने ना आए, इसके लिए असद की पहचान को गुप्त रखने तक के प्रबंध किए गए थे। 

घटना के दौरान असद का किसी को भी चेहरा ना नज़र न आए, इसके लिए मंकी कैप भी मंगाई गई थी।

पूरे हत्याकांड में असद को बचाने के लिए योजना तैयार की गई थी। उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने अपना फोन और ATM अपने खास आतिन को दे दिया था। 

प्लानिंग की गई थी कि जिस वक़्त उमेश पाल की हत्या की जाएगी, उसी वक़्त आतिन,किसी ATM मशीन से असद के एटीएम कार्ड से पैसे निकालेगा। प्लानिंग के तहत आतिन ने ऐसा ही किया। ठीक हत्या के वक़्त उसने एक ATM से पैसे भी निकाले। ताकि, ये दर्शाया जा सके कि, उमेश की हत्या के वक़्त असद तो एटीएम में था। 

लेकिन, पुलिस ने उस ATM का CCTV फुटेज भी निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आतिन तेलंगाना फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। 

तेलंगाना में आतिन अपने चाचा के घर पर रुका। वह उसे अपने साले के घर हैदराबाद ले गए। अब यूपी पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। और आगे की कार्रवाई वह पूछताछ जारी है।