Headlines
Loading...
वाह रे पुलिस! जब चार पहिया गाड़ी का हेलमेट न पहनने पर हुआ चालान, तब ड्राइवर ने कर डाला ऐसा कांड,,,।

वाह रे पुलिस! जब चार पहिया गाड़ी का हेलमेट न पहनने पर हुआ चालान, तब ड्राइवर ने कर डाला ऐसा कांड,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (हमीरपुर, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है, जहां चार पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाते दिख रहे हैं। यकीन नहीं आता तो तस्वीरों और वीडियो में देख लीजिये।लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल, इसके पीछे हमीरपुर जिले की मुस्करा थाना पुलिस का एक अजब गजब कारनामा है। कारनामा ऐसा कि अब सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

चार पहिया वाहन चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान,,,,,,,

बता दें कि हमीरपुर जिले की मुस्करा थाना पुलिस कि वजह से चार पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को मजबूर है। ऐसा इसलिए क्योंकि चार पहिया वाहन में हेलमेट न पहनने पर मुस्कुरा थाना पुलिस ने एक वाहन स्वामी का कार चलाते समय 1000 रुपया का चालान कर दिया है। यहाँ पुलिस ने अखबार की सप्लाई करने वाली एक क्रूज़र गाडी मालिक का हेलमेट ना पहनने पर चालान कर दिया है।

अखबार सप्लाई की गाडी का चालान,,,,,,,

पुलिस के इस कारनामे के बाद गाडी मालिक डर गया है, और अब सीट बेल्ट की जगह हेलमेट पहन कर वाहन चला रहा है। मुस्करा कसबे में छे थोक का रहने वाला पवन कुमार अपनी क्रूज़र गाडी से अखबार की सप्लाई करता है। बीती 18 अप्रैल को पवन कुमार का ड्राइवर राठ कसबे से जब अखबार की सप्लाई कर के आ रहा था तभी मुस्करा थाने में तैनात दरोगा ने गाडी रुकवाई और क्रूज़र की फोटो खींचते हुए उसका चालान कर दिया।

आला अधिकारीयों से की शिकायत, दरोगा दे रहा धमकी,,, 

गाडी मालिक पवन कुमार के मोबाइल पर जब बिना हेलमेट गाडी चलाने का मैसेज पहुंचा, तो वह हैरत में पड़ गया। वह इसकी शिकायत लेकर आला अधिकारीयों के पास गया, जहाँ उसको आश्वासन दिया गया कि, उसका चालान रिजेक्ट कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, तो वह अब हेलमेट पहन कर गाडी चलाता है। पवन कुमार ने बताया की मुस्करा थाने में तैनात दरोगा नन्द किशोर यादव अब शिकायत करने पर गाडी सीज़ करने की धमकी दे रहा है। इसी दहशत में वह हेलमेट पहन कर गाडी चला रहा है। साथ ही ड्राइवर को भी हेलमेट पहन कर गाडी चलाने की नसीहत दी है।