आईपीएल खेल न्यूज़
वाराणसी : 'महादेव कृपा बरसाइए, केएल को फॉर्म में लाइए..' काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची लखनऊ सुपर जाएंट्स, महादेव का लिया आशीर्वाद,,,।

:::::::::::एजेंसी खेल डेस्क::::::::::: LSG: आईपीएल मे मैचों का महासंग्राम शुरू हो चुके है, जिसमे सभी दस टीमें एक दूसरे से भिड़नी शुरु कर चुकी है। इन्ही सब मैच के बीच कई टीम के खिलाड़ी भगवान के द्वार पर जाना नहीं भूलते है। इन्ही मे से एक टीम के खिलाड़ी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है जिसमे खिलाड़ी काशी विश्वनाथ के दर पर माथा टेकने गए। जी हाँ आईपीएल मे पिछले साल डेब्यू किए टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मेहनत के साथ आशीर्वाद का भी साथ ले रहे है।

LSG के खिलाड़ी पहुंचे बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार,,,,,,,
पिछले दिनों 3 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के चेन्नई के होम ग्राउन्ड मे खेला गया जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 12 रनों से अपने नाम कर लिया। चेन्नई के खिलाफ मिली हार से कुछ नया सीखने और अगले मैच के लिए रणनीति बनाने से पहले एलएसजी खिलाड़ी आयुष बडोनी, करण शर्मा और मयंक यादव आशीर्वाद लेने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर गए।
वायरल वीडियो मे देखा जा रहा क्रिकेटर अपनी लखनऊ टीम के नए जर्सी के साथ उनके गले में माला और माथे पर चंदन के साथ देखा जा सकता है। सभी खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के झंडे को भी मंदिर के अंदर ले गए। जिसके बाद सभी खिलाड़ी को गंगा नदी में बोटिंग करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए LSG अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन मे लिखा कि, 'भोले बाबा (भगवान शिव) के आशीर्वाद से जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।'
