Headlines
Loading...
वाराणसी : 'महादेव कृपा बरसाइए, केएल को फॉर्म में लाइए..' काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची लखनऊ सुपर जाएंट्स, महादेव का लिया आशीर्वाद,,,।

वाराणसी : 'महादेव कृपा बरसाइए, केएल को फॉर्म में लाइए..' काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची लखनऊ सुपर जाएंट्स, महादेव का लिया आशीर्वाद,,,।



Published from Blogger Prime Android App

:::::::::::एजेंसी खेल डेस्क::::::::::: LSG: आईपीएल मे मैचों का महासंग्राम शुरू हो चुके है, जिसमे सभी दस टीमें एक दूसरे से भिड़नी शुरु कर चुकी है। इन्ही सब मैच के बीच कई टीम के खिलाड़ी भगवान के द्वार पर जाना नहीं भूलते है। इन्ही मे से एक टीम के खिलाड़ी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है जिसमे खिलाड़ी काशी विश्वनाथ के दर पर माथा टेकने गए। जी हाँ आईपीएल मे पिछले साल डेब्यू किए टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मेहनत के साथ आशीर्वाद का भी साथ ले रहे है।

Published from Blogger Prime Android App

LSG के खिलाड़ी पहुंचे बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार,,,,,,,

पिछले दिनों 3 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के चेन्नई के होम ग्राउन्ड मे खेला गया जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 12 रनों से अपने नाम कर लिया। चेन्नई के खिलाफ मिली हार से कुछ नया सीखने और अगले मैच के लिए रणनीति बनाने से पहले एलएसजी खिलाड़ी आयुष बडोनी, करण शर्मा और मयंक यादव आशीर्वाद लेने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर गए।

वायरल वीडियो मे देखा जा रहा क्रिकेटर अपनी लखनऊ टीम के नए जर्सी के साथ उनके गले में माला और माथे पर चंदन के साथ देखा जा सकता है। सभी खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के झंडे को भी मंदिर के अंदर ले गए। जिसके बाद सभी खिलाड़ी को गंगा नदी में बोटिंग करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए LSG अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन मे लिखा कि, 'भोले बाबा (भगवान शिव) के आशीर्वाद से जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।'

Published from Blogger Prime Android App

अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है LSG,,,,,,,

बता दें कि टीम के कप्तान केएल राहुल आउट ऑफ़ फॉर्म हैं. वहीं, टूर्नामेंट के 10वें मैच मे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मे भिड़ंत होगी। जहां सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले जीत की तलाश होगी वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स चेन्नई के खिलाफ मिले हार से कुछ नया सीखते हुए इस मैच को अपने घरेलू मैदान मे जीतने की कोशिश करेगी। इनके अब तक एक भिड़ंत की बात करे तो दोनों टीमें अभी तक सिर्फ एक बार ही एक दूसरे के खिलाफ भिड़ चुकी है।

लखनऊ सुपरजायंट्स पिछले साल ही आईपीएल मे आई है जिसके कारण इन दोनों की टक्कर सिर्फ एक ही मैच मे हो पाई जिसमे कप्तान ने शनदार पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 68 रन बनाए थे। जहां सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है, जबकि सुपर जायंट्स पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है। मुकाबले से पहले आइए जानते हैं, इन दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11,,,,,,,

केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग- 11,,,,,,,

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टी नटराजन, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।