यूपी न्यूज सीएम योगी वाराणसी दौरा
सीएम योगी पहुंचे वाराणसी,भाजपा पदाधिकारियों के साथ किया बैठक, निकाय चुनाव में जीत का दिया मंत्र,बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का किया दर्शन,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रविवार को वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जैसे ही उतरे, वहां पहले से मौजूद जन प्रतिनिधियों, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने गर्मजोशी से सीएम की अगवानी की। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये।
*वाराणसी पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ*,,,,,,,
सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद काल भैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए।
श्री बाबाकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करते यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी,,,,,,,
काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन करते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,,,,,,,
यहां से मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम भी सीधे जाकर सतुआ बाबा का आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में महापौर, पार्षद प्रत्याशी, निकाय चुनाव संयोजक, सहसंयोजक और चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुई चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और रिपोर्ट लिया।
इसके बाद सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया।
शहर में यूपी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की मौजूदगी को देखकर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।