यूपी न्यूज
अतीक, असद, अशरफ की गई जान; जानें माफिया के परिवार में अब कौन-कौन बचा,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात 10:30 बजे के लगभग गोली लगने से मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अतीक के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद की एक पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी।इस एनकाउंटर में असद के साथ अतीक का शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया था। अतीक अहमद की मौत के बाद दहशत के उस साम्राज्य का अंत होता नजर आ रहा है, जिसकी नींव करीब 4 दशक पहले प्रयागराज में रखी गई थी।
अब कौन-कौन बचा माफिया परिवार में ?,,,,,,,
अतीक अहमद, अशरफ और असद अहमद की मौत के बाद अब माफिया के अपने परिवार में पत्नी शाइस्ता परवीन, बड़ा बेटा उमर, छोटा बेटा अली और दो नाबालिग बेटे बचे हैं। इनमें भी अतीक के दोनों बड़े बेटे जेल में हैं। दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं और पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हैं।
बता दें कि अतीक अहमद कई बार विधायक और सांसद भी रह चुका था, ऐसे में उसकी हत्या के बाद जमकर सियासत होना तय है। हत्या के बाद प्रयागराज में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
कैसे हुई अतीक और अशरफ की हत्या ?,,,,,,,
शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मार दी गई। जब दोनों की हत्या हुई उस समय वे मीडिया से बात कर रहे थे। इस बीच कुछ लोग नकली मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे और अतीक एवं अशरफ को बेहद करीब से गोली मार दी। अतीक के सिर में गोली लगी और गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों की हत्या में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
हालिया जानकारी के अनुसार अतीक अहमद और उसके भाई को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।