Headlines
Loading...
गोरखपुर,गांजा तस्कर का मास्टरमाइंड निकला शूटिंग का नेशनल प्लेयर सौरभ सिंह, महंगे शौक ने बनाया नशे का कारोबारी,,,।

गोरखपुर,गांजा तस्कर का मास्टरमाइंड निकला शूटिंग का नेशनल प्लेयर सौरभ सिंह, महंगे शौक ने बनाया नशे का कारोबारी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर, ब्यूरो)।गोरखपुर पुलिस ने गांजा तस्करों के ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है, जिसका मास्टर माइंड पूर्व में शूटिंग का राष्ट्रीय स्तर का प्लेयर रह चुका है। शहर की राजघाट थाने की पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

इनके पास से 15 किलो गांजा, इनोवा कार, बाइक, दो लैपटॉप और 41 हजार नगद बरामद किया गया है। राजघाट पुलिस ने टीपीनगर इलाके से गांजातस्करों के शातिर गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App

वहीं मामले का खुलासा करने के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि अवैध गांजा कारोबारी सौरभ सिंह और बिहार निवासी जहीर आलम और यूनूस राउत को 15 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। शातिर बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, इनोवा कार लैपटॉप और बाइक की भी बरामदगी की है। 

एसपी सिटी के मुताबिक अवैध गांजा कारोबारी उड़ीसा से इनोवा क्रेटा कार से गांजा बिहार के रास्ते गोरखपुर लाकर शहर में सप्लाई करते थे। खासकर रसूख दार गांजा शौकीनों को ऊंची कीमत पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे। पूर्व में उड़ीसा से तीन बार गांजा गोरखपुर लाकर बेचे जाने की बात बदमाशों ने कबूला है। हैरानी की बात यह है कि गांजा तस्करों के गैंग का मास्टर माइंड सौरभ सिंह शूटिंग प्रतियो गिता में राष्ट्रीय स्तर का प्लेयर रह चुका है

महंगे शौक ने बनाया नशा तस्कर

एसपी सिटी का कहना है कि अपने महंगे शौक को पूरा करने और शॉर्टकट से पैसा कमाने की चाहत खिलाड़ी सौरभ सिंह को नशे का कारोबारी बना दिया। फिलहाल गिरफ्तार नशे के कारो बारियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Published from Blogger Prime Android App

गौरतलब है कि राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुद मंडी इलाके में नशे के कारोबारी सक्रिय रहते हैं और अवैध तरीके से गांजे की सप्लाई किया करते हैं। हालांकि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।