यूपी क्राइम न्यूज
गोली मारे जाने से ऐन पहले किसको इशारा कर रहा था अतीक अहमद, वायरल हो रहा वीडियो,,,।
Atik , Ashraf Ahmed Shot Dead: बीते दिन (15 अप्रैल) की रात को पुलिस के घेरे में मारे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अतीक हमले से ठीक पहले पुलिस की गाड़ी से उतरता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की जीप से पहले उसका भाई उतरता है। फिर अतीक जब उतरता है तो, वह पहले किसी को इशारा करता हुआ दिखता है। वीडियो में दिख रहा है कि वह सिर हिलाकर किसी को इशारा कर रहा है।

पुलिस की जीप से उतरने से पहले वह कुछ सेंकड के लिए रुकता भी है। फिर किसी को इशारा करता है, और फिर नीचे उतरता है। अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर अतीक किसको इशारा कर रहा है। इसके बाद जब वह उतरा और मीडिया से बातचीत करने लगा तो उसे और उसके भाई को मौके पर गोली मार दी गई। गोली चलने के बाद, पत्रकारों के रूप में आए तीन लोगों ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इससे एक दिन पहले अतीक का नाबालिग बेटा पुलिस एंकाउटर में ढेर हो गया था। अतीक के खिलाफ पिछले दो दशकों में अपहरण, हत्या और जबरन वसूली सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।
