यूपी न्यूज
मिर्जापुर,अहरौरा::ट्रकों के टकराने से वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग घंटे भर रहा जाम, भीषण दुर्घटना में कोई हताहत नहीं,,,।
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर ब्यूरो)।वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाई वे पर लखनियादरी मोड़ पर आज सोमवार को खड़ी ट्रकों में पिछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। इसके कुछ देर बाद आये तीसरे ट्रक का ढलान पर अचानक ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने से आपस में भिड़कर खड़ी ट्रक के अंदर जा घुसा। यह संयोग ही रहा तीन ट्रकों के आपस में जोर दार टक्कर के बावजूद दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
लेकिन लगभग एक घंटे तक पूरा रोड जाम रहा। इससे कुछ देर के लिए दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम लगने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने के्रन मंगवा कर रोड पर से ट्रकों को हटवाया।तब कही जाकर लगभग दो घंटे बाद ही आवागमन सामान्य हो सका।