Headlines
Loading...
हनुमान जयंती महोत्सव : छोटी काशी में गुरुवार को गूजेंगे हनुमान जी के जयकारे,,,।

हनुमान जयंती महोत्सव : छोटी काशी में गुरुवार को गूजेंगे हनुमान जी के जयकारे,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (राजस्थान,ब्यूरो)।जयपुर शहर के छोटी काशी में गुरुवार को भगवान हनुमान जी जन्मोत्सव पर हनुमत भक्ति की गंगा बहेगी। शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से विशेष अभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा और नई पोशाक धारण करवाई जाएगी।

Published from Blogger Prime Android App

हनुमानजयंती के अवसर पर,कल हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ नजर आएगी और हनुमान जी के जयकारे गूजेंगे। भक्तजन हनुमान जी का दर्शन कर प्रसाद अर्पित कर संकट हरण हनुमानजी से मंगल कामना करेंगे।और श्रद्धालु दिन भर दर्शन के साथ दान पुण्य भी करेंगे।

शहर के प्रसिद्ध हनुमान चांदपोल हनुमान, खोले के हनुमान, पेट्रोल पंप वाले हनुमान मंदिर, काला हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर,दिल्ली बाईपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, श्रृंगार कर आरती की जाएगी। 

इससे पहले सभी मन्दिरों को फूलों सजाया जाएगा व प्रभु को फूल बंगले में विराजमान कराया जाएगा। वहीं सभी हनुमान मन्दिरों को सजाया जा रहा है, साथ ही वहां पर पूजा पाठ की व्यवस्था जा रही है। कई जगह सुंदरकांड का पाठ होंगे तो कही शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही कई जगह-जगह भंडारे के आयोजन होंगे।