Headlines
Loading...
यूपी,बांदा : पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, नौ तमंचे व एक राइफल बरामद,,,।

यूपी,बांदा : पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, नौ तमंचे व एक राइफल बरामद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(कर्वी,बांदा, ब्यूरो)। बांदा पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम हरदौली में गुरुवार को एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित तमंचे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App

इस सिलसिले में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 19/20 की रात्रि में थाना बबेरु पुलिस अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश को भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पुलिया तिन्दवारी रोड से एक अभियुक्त बउवा उर्फ संदीप सिंह निवासी परसौली थाना बबेरु को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हरदौली निवासी उदय प्रताप रैदास अवैध तमंचे का निर्माण व मरम्मत करता है, उसी से वह यह अवैध तमंचा खरीदकर ला रहा है। पुलिस द्वारा उदय रैदास के घर छापेमारी की गई तो उसे मौके से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचें, देशी रायफल, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। निर्मित अवैध तमंचों को अभियुक्त द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में 4 से 5 हजार रुपये में बेचा जाता था।