Headlines
Loading...
बागपत के सिद्ध हनुमान मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव,,भंडारे का भी हुआ आयोजन,,रिपोर्ट,,बिपुल जैन,,,।

बागपत के सिद्ध हनुमान मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव,,भंडारे का भी हुआ आयोजन,,रिपोर्ट,,बिपुल जैन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

- हनुमान जन्मोत्सव पर 24 घंटे से चल रहे अखण्ड़ रामायण पाठ के पूर्ण होने पर लगा विशाल भंडारा,,,,,,,

- कई राज्यों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने की हनुमान जन्मोत्सव में शिरकत, लगाई अरदास,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, बागपत)। उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट::विवेक जैन।

बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित चमत्कारी संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

जिसमें पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानो से आये हनुमान भक्तों ने हनुमान जी के धाम में हाजरी लगायी। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मन्दिर में 24 घंटे से चल रहे रामायण के अखण्ड़ पाठ, मूलमंत्र माला के अखण्ड़ जाप व हनुमान चालीसा के अखण्ड़ पाठ के पूर्ण होने पर यज्ञ का आयोजन किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने पूर्णाहूति दी। विभिन्न भगवानों की आरती के उपरान्त भक्तों ने हनुमान दरबार में बढ़-चढ़कर अरदास लगायी और अपने परिवार और देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि, उन्नति आदि के लिए प्रार्थना की। 

इसके उपरान्त आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

Published from Blogger Prime Android App

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि हनुमान जी का यह धाम बहुत ही चमत्कारी है। इस पवित्र धाम पर उनकी कई प्रकार की समस्याओं का हनुमान जी के आर्शीवाद से समाधान हुआ है। बताया कि इस मन्दिर में असाध्य रोग तक हनुमान जी की कृपा दृष्टि से सही हो जाते है, जिसके कई प्रमाण मौजूद है। 

Published from Blogger Prime Android App

श्रद्धालुओं ने आश्रम द्वारा बाहर से आये भक्तो के लिए निशुल्क रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था और अच्छे आतिथ्य के लिए आश्रम के संचालक का आभार व्यक्त किया। 

Published from Blogger Prime Android App

आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी ने हनुमान जन्मोत्सव पर आने वाले सभी हनुमान भक्तों और सेवा कार्य करने वाले सेवादारों का आभार व्यक्त किया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर सेवादार रणवीर सिंह, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, आनंद कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल अवार्डी विपुल जैन, प्रवीण तोमर सिरसली, अर्जुन, तेजपाल, चंद्रपाल, रमेश, डॉक्टर संजीव आर्य, मास्टर मदन पाल, डॉक्टर मदन, बाबूराम, ठेकेदार ओमप्रकाश, हेमराज ठेकेदार, कुलदीप, सोनू, बिट्टू, बबलू सहित राजनैतिक, प्रशासनिक, धार्मिक, न्यायिक, सामाजिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।