Headlines
Loading...
अतीक मर्डर केस : खाने-पीने के लिए तरसा शूटर सनी सिंह का परिवार, पुलिस ने पूरे गांव को घेरा,,,।

अतीक मर्डर केस : खाने-पीने के लिए तरसा शूटर सनी सिंह का परिवार, पुलिस ने पूरे गांव को घेरा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले शूटर सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग से सभी रास्तों को बंद किया हुआ है पुलिस ने परिवार के लोगों का किसी से भी मिलना-जुलना बंद कराया हुआ है16 अप्रैल से शूटर सनी सिंह का पूरा परिवार घर के अंदर कैद है। इसकी वजह से उसका भाई बेहद परेशान है और उनके सामने खाने पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लिहाजा, उनके खाने पीने का इंतजाम पुलिस को करना पड़ रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

छोटी सी चाय की दुकान से घर चला रहा था बड़ा भाई,,,,,,,

कुरारा कस्बे के वार्ड-11 निवासी माफिया ब्रदर्स की हत्या में गिरफ्तार सनी सिंह के घर और पूरे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। इतनी बड़ी घटना के बाद यहां के लोग बेहद हैरान हैं। सनी सिंह के छोटे भाई पिंटू सिंह ने बताया कि वह चाय की छोटी सी दुकान के सहारे अपना घर चला रहा था। 

मगर सनी सिंह द्वारा किए गए हत्याकांड की वजह से पूरा परिवार परेशानी में आ गया। जबकि बीते 15 साल से उसका सनी सिंह से कोई लेना देना नहीं है। पिंटू सिंह ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ भोजन का इंतजाम किया गया है

सनी सिंह पर दर्ज से 14 आपराधिक मामले,,,,,,,

बता दें, सनी सिंह के खिलाफ कुरारा थाने में ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट के अलावा अवैध हथियार रखने और नारकोटिक्स के भी मामले दर्ज हैं। वर्ष 2016 में सनी सिंह ने 4 सथियों के साथ मिलकर सिसोलर क्षेत्र के भुलसी गांव में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में भी वह जेल भी गया था।

कोर्ट से1 मई, 2019 को जमानत हुई। जेल से बाहर निकलने के बाद ये अब तक तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद अदालत से इसके खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है। इसके बाद साल 2019 में ही लूट और संपत्ति हड़पने के मामले में सनी सिंह जेल गया था। अदालत से 17 दिसंबर 2019 को जमानत मिली थी।

जेल से बाहर आने के बाद ये कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट से सनी सिंह समेत 2 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है, जिसकी तारीख 3 मई है। बता दें, प्रयागराज में बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।