Headlines
Loading...
काशी में प्रवास के बाद राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भावुक मन से सिक्किम हुए रवाना,,,।

काशी में प्रवास के बाद राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भावुक मन से सिक्किम हुए रवाना,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)। तीन दिन गृह जनपद काशी में प्रवास के बाद शनिवार को राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सिक्किम रवाना हो गये। 

Published from Blogger Prime Android App

अपनी रवानगी के पूर्व सिक्किम के राज्यपाल को विदा करने के लिए उनके रामनगर आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय नागरिकों की भीड़ जुट गईं। राज्यपाल बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाने के लिए जैसे ही वाहन में बैठने लगे तो लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच उन पर पुष्पवर्षा की। यह देख भावुक होकर राज्यपाल वाहन से उतर आये और लोगों का विनम्रता से अभिवादन स्वीकार किया। 

Published from Blogger Prime Android App

- वाहन पर पुष्पवर्षा और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेम को देख भावुक हुए राज्यपाल,,,,,,,

इस दौरान राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि रामनगर और वाराणसी के निवासियों का अपनापन ही उनकी ऊर्जा शक्ति और साहस है। यहीं उन्हें समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है। 

वाराणसी प्रवास के दौरान मेरे आत्मीय लोगों के प्रेम, सहयोग और स्नेह से मैं अभिभूत हूँ। आप सभी के साथ से मेरा आत्मबल बढ़ा है और देश के प्रति काम करने का जज्बा भी प्राप्त हुआ है। इसके पहले राज्यपाल ने स्मृति उपवन पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की और रामनगर के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। 

दर्शनपूजन के बाद काशीवासियों का प्यारदिल में संजोएं राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सिक्किम रवाना हो गये।