Headlines
Loading...
अतीक,अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, शूटर का निकला लखनऊ कनेक्शन,,,।

अतीक,अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, शूटर का निकला लखनऊ कनेक्शन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।माफिया अतीक और अशरफ को गोलियों से भूनने वाला शूटर लव लेश उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है। उसके पिता वकील हैं। लवलेश ने इंटर तक की पढ़ाई की है। फिर स्नातक में पहले साल फेल होने पर पढ़ाई छोड़ दी थी। 

Published from Blogger Prime Android App

बांदा ब्यूरो की रिपोर्ट : प्रयागराज में जिन तीन शूटरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अब उनके घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांदा में भी शूटर लवलेश तिवारी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घर के बाहर व पूरे इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा खुद पुलिस अधीक्षक ने जाकर लिया और परिजनों से भी बंद कमरे में बात चीत की।

Published from Blogger Prime Android App

एक घंटे तक लवलेश तिवारी के परिजनों से पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ की और मामले को लेकर जांच पड़ताल की, हालांकि पुलिस अधीक्षक ने घटना के संबंध में कोई भी जानकारी सुरक्षा और गोपनीयता का हवाला देते हुए नहीं दी। वहीं, पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। क्योंकि मामला इतना हाईप्रोफाइल और बड़ा है कि कोई भी गलती बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

Published from Blogger Prime Android App

शूटर लवलेश के घर पर तैनात पुलिस,,,,,,,

फिलहाल जिस तरह से लवलेश तिवारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रयागराजमेंअतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद से पूरे जिले में लोगों की जुबान पर सिर्फ लवलेश तिवारी का ही नाम है कि आखिर लोगों के बीच उठने बैठने वाले लवलेश ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम क्यों दिया। इस घटनाक्रम के पीछे किन लोगों का हाथ है।

बांदा के कटरा मुहल्ले में रहता है शूटर लवलेश का परिवार ,,,,,,,

लवलेश तिवारी बांदा शहर के कटरा मुहल्ले का रहने वाला है। लवलेश के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। घर के बाहर व पूरे इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसी को लेकर रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ लवलेश के घर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही लवलेश के परिजनों से भी बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक बातचीत की।

लवलेश का निकला लखनऊ कनेक्शन  ,,,,,,,

लवलेश तिवारी लखनऊ के केकेसी कॉलेज का छात्र रह चुका है। उसने स्नातक के लिए केकेसी कॉलेज में एडमिशन लिया था। लेकिन, स्नातक के पहले साल के एग्जाम में ही वह फेल हो गया था, जिसके बाद उसने पढ़ाई आगे जारी नहीं रखी थी और वापस बांदा जाकर लड़ाई झगडे़ करने लगा था। बांदा निवासी लवलेश ने अपनेफेसबुक प्रोफाइल में भी कॉलेज का नाम केकेसी लिख रखा है। उसमें उसने खुद को बजरंग दल का सदस्य होना भी लिखा है। शूटर लवलेश के पिता व्योमेश वकील हैं। लवलेश चार भाइयों में तीसरे नंबर का है।

पिता व्योमेष ने बताया कि लव लेश को नशे की लत है और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। एक हफ्ते पहले वह घर आया था। उसके बाद वह नहीं दिखा। लवलेश ने अपने फेसबुक में माता पिता की फोटो लगा रखी है।इसके अलावा उसने प्रोफाइल इफो में अपना नाम महाराज लवलेश तिवारी (चूचू) लिखा है। साथ ही लिखा है कि हम शास्त्र वाले ब्राम्हण नहीं शस्त्र वाले ब्राम्हण हैं। 22 वर्षीय लवलेश के खिलाफ बांदा थाना कोतवाली नगर व बबेरू में अवैध शराब की तस्करी, मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड एवं आईटी एक्ट के मामले दर्ज हैं।