यूपी क्राइम न्यूज
अतीक बोला था : इलाहाबाद नय पूरे हिंदुस्तान में भी भागके ना बच पउबो, उल्टा लटकाकर जैद खालिद को पिटवाया,,,।

देखें पढ़े और जाने अतीक के जुल्मों में से एक जैद खालिद की कहानी उसी की जुबानी, मैं गिड़ गिड़ा रहा था खुदा की दुहाई देकर बख्श देने की गुहार लगा रहा था। जबकि, सामने बैठा अतीक ठहाके लगा रहा था। उसके गुर्गे मुझे उल्टा लटकाकर मेरे शरीर पर तीन ओर सेलाठियां बरसा रहे थे। और मैं जितनी बार चीखता, अतीक हर बार ठहाके लगाता। अधमरा होने पर उसके आदमी मुझे लादकर जेल के बाहर गाड़ी में फेंक आए। यह आपबीती बम्हरौली निवासी उस प्रॉपर्टी डीलर जैद खालिद की है, जो अतीक के जुल्म का शिकार हुए लोगों में शामिल है।

भले ही अतीक अब इस दुनिया में न हो, लेकिन जैद अब भी उस कांड की बातें करते हुए सिहर जाता है, जिसमें उसे अगवा कर देवरिया जेल में बुलाकर अतीक ने पिटवाया था। वह बताता है,कि 22 नवंबर 2018 की घटना है। वह सुबह सात बजे अपने भाई व एक दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए कंपनी गार्डन जा रहा था। पीएसी गेट के पास पहुंचा था कि तभी पीछे से आई क्रेटा व फॉच्र्यूनर कार ने उसकी कार को घेर लिया। उनमें से अतीक के गुर्गे उतरे और फिर उसे व उसके भाई व दोस्त को अपनी गाड़ियों में खींचकर भर लिया। इसके बाद देवरिया जेल ले गए।
जेल के भीतर जाने पर एक बरामदे में अतीक जेलर के साथ बैठा हुआ था। देखते ही बोला, बड़का प्रॉपर्टी डीलर बन गए हो, आओ आज तुम्हार इलाज कराई थी। उसने हाथ जोड़े तब तक गुर्गे उसे घसीटकर बैरक में ले गए। पीछे-पीछे अतीक भी आ गया। इसके बाद बोला- तोका मना किए रहे, विष्णापुरी वाली जमीन न खरीदेयो। तबौ नय मानैओ, अब तुमका बताई थी। फिर गुर्गों से बोला, एका तक तक मारौ, जब तक एकर टांग न टूट जाए।
