चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती2023 हनुमानजन्मोत्सव परहमआपको एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां माथा टेकने भर से ही सभी भक्तों को संकटों से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही, सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भगवान श्री हनुमान के प्रति भक्तों में विशेष आस्था देखने को मिलती है। कुछ इस तरह का नजारा जोधपुर के पंचमुखी बालाजी मंदिर में देखने को मिलता है। इस मंदिर में जोध पुर शहर के श्रद्धालु ही नहीं, दूर दराज से भी लोग हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
पुजारी संजय वैष्णव ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर की बड़ी मान्यता है। भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को जब अहिरावण पाताल लोक ले गए थे, तब भगवान हनुमान उनकी खोज करते हुए पताल लोक पहुंचे थे। लेकिन, अहिरावण को देवी का वरदान था कि जब तक 5 दिशाओं में जल रही अखंड ज्योति को कोई एक साथ नहीं बुझाएगा, तब तक अहिरावण का वध नहीं हो सकता था। ऐसे में हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण कर पांचों दिशाओं की ज्योति एक साथ बुझाई और अहिरावण का वध किया।
40 दिन विधि विधान से होती है पूजा,,,,,,,
पंचमुखी हनुमान मंदिर में आस्था का सैलाब रोजाना ही देखने को मिलता है, लेकिन खासतौर से मंगलवार और शनिवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है। हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है। इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में निरंतर 40 दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए दीपक जलाते हैं, उन पर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आता। हनुमान जी सभी कष्टों का निवारण करते हैं।
जोधपुर की संकरी गलियों से होकर गुजरता रास्ता भीतरीशहर के मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी के पास बने पहाड़ीपर बना पंचमुखी हनुमान मंदिर मेहरानगढ़ के मां दुर्गा के चामुंडा मंदिर के ठीक नीचे स्थापित है। इस मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की एक बड़ी सी प्रतिमा जो कि प्रकट हुई थी, वो स्थापित है।
हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर की भव्य तैयारी,,,,,,,
दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा को सिद्ध पीठ का मंदिर माना जाता है,वहीं हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी भव्य रूप से मंदिर के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं, ताकि दूरदराज से जो भी श्रद्धालु आए उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। और आसानी से पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए जा सकें।
Disclaimer:::यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओंऔरजानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" किसी भी तरह की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।