यूपी न्यूज
प्रयागराज : 'रामलला को नकारने वाले घर से नहीं देश से निकाले जाएंगे', उमेश पाल के घर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य,,साथ में मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग रामलला को नकारेंगे वह अपने घर से ही नहीं, इस देश से निकाले जाएंगे। इस दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद राहुल गांधी से घर खाली कराने के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के तमाम भू माफियाओं को आगाह किया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो भी कहीं इस तरह का प्रयास कर रहा है, तो उसे तत्काल बंद कर देना चाहिए। उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को प्रयागराज में उमेश पाल के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उमेश पाल की पत्नी और मां से मुलाकात की। पूरे परिवार को ढांढस बधाया। कहा कि जांच एजेंसियां उनके केस में पूरी गंभीरता से काम कर रही हैं। इस मामले में सरकार न्याय संगत कार्रवाई कर रही है।
