Headlines
Loading...
वाराणसी::शिवपुर : फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकान फ्लैट बेचने का आरोप मे मुकदमा दर्ज,,,।

वाराणसी::शिवपुर : फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकान फ्लैट बेचने का आरोप मे मुकदमा दर्ज,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जय शंकर सिंह निवासी सिकरौल का रहने वाला है। पीड़ित ने आरोप लगाया है की मेरे साथजालसाजी व धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज व गवाह तैयार करके दुकान व फ्लैट हड़प कर बेच दिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

जिसमे शिवपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है की अनिल कुमार, हरिवंश सिंह, प्रदीप कुमार राय, राहुलमणि पांडे व अरुण कुमार सिंह ने मिलकर मौजा सिकरौल की दुकान व मकान फर्जी दस्तावेज कूटनीति तरीके से तैयार करा कर उक्त बहुमंजिला मकान में प्रथम तल पर एक दुकान वह द्वितीय तल पर बने फ्लैट साजिश कर फर्जी गवाह दारो को मिलाकर चंद्र प्रकाश मौर्य निवासी मड़ियाहूं प्रधानपुर जिला जौनपुर को बेच दिया। 

उक्त प्रकरण में शिवपुर थाना प्रभारी वैधनाथ सिंह द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही हैं।