Headlines
Loading...
जौनपुर : हजरत अली की शहादत पर अली-अली, हाय अली की गूंजीं सदाएं,,,।

जौनपुर : हजरत अली की शहादत पर अली-अली, हाय अली की गूंजीं सदाएं,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)।जौनपुर। शहर के मीरमस्त स्थित मस्जिद शाह अता हुसैन से 20 रमजान बुधवार को हजरत अली की शहादत के मौके पर अलम और ताबूत का कदीम जुलूस निकाला गया। अंजुमन जुल्फे कारिया के नेतृत्व में जुलूस उठा, जिसमें बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल हुए।हजरत अली को खिराजे अकीदत पेश किया। मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने हजरत अली की जीवन पर प्रकाश डाला। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके बाद जुलूस मस्जिद से काफिला आगे बढ़ा और बड़ी मस्जिद होता हुआ नवाब युसूफ रोड पहुंचा। जहां पर एक बार फिर मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने तकरीर खिताब किया।

जुलूस कोतवाली चौराहा पहुंचा, वहां भी तकरीर हुई। इसके बाद चहारसू चौराहा पहुंचा। जहां ढालगरटोला इमामबाड़ा मद्दु मरहूम में मजलिस को मौलाना कैसर अब्बास आजमी ने खेताब किया। यहां से कदीम तुरबत और अलम का जुलूस अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में निकाला गया।

नवाज हसन व अदीब ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया। जुलूस कदीम रास्ते से होता हुआ चहारसू चौराहा पहुंचा, जहां दूसरे जुलूस में शामिल हो गया।यहां पर शिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन नसीम ने तकरीर की। फिर अंजुमन जुल्फकारिया के नेतृत्व में जुलूस शाहीपुल, ओलदगंज, जोगियापुर, कचहरी होते हुए हुसैनाबाद स्थित शाह पंजे में समाप्त हुआ।

संचालन मेंहदी रजा एडवोकेट ने किया। शाह पंजे में मगबरबैन की नमाज मौलाना महफूजुल हसन खां ने अदा कराया। रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। मुतवल्ली तहसीन शाहिद व मुन्ना अकेला ने इफ्तार की व्यवस्था की। 

कार्यक्रम में अकबर हुसैन उर्फ शमशीर, शहंशाह हुसैन रिजवी, मुस्तफा शम्सी, फैज, मोहम्मद अब्बास आरिफ, मो. शाहिद गुड्डू, जहीर हसन, माजिद हसन, शाहिद मेहदी, नेहाल हैदर, मेहदी आदि मौजूद रहे।